SC Hearing On Ranveer: रणवीर इलाहाबादिया की नहीं होगी गिरफ्तारी, लेकिन बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, कहा- 'दिमाग में गंदगी भरी है'

रणवीर इलाहाबादिया की नहीं होगी गिरफ्तारी, लेकिन बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, कहा- दिमाग में गंदगी भरी है
  • रणवीर इलाहाबादिया की नहीं होगी गिरफ्तारी
  • सुप्रीम कोर्ट में हुई इलाहाबादिया की सुनवाई
  • इलाहाबादिया को लगाई जमकर फटकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानी 18 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की सुनवाई की है और उनको जमकर फटकारा है। कोर्ट ने कहा है कि रणवीर ने जिस तरह की बातें की हैं उसमें हम उनकी क्या ही मदद कर सकते हैं। बता दें, 16 फरवरी को रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके देशभर उनके खिलाफ एफआईआर को एकसाथ लाने की मांग की गई थी। यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में ही रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे और उसमें ही रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित टिप्पणी दी थी, जिस पर ही देशभर में बवाल मच गया था और उन पर अश्लील कॉमेडी करने का आरोप लगा था।

कोर्ट ने क्या कहा?

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच पर सुनवाई हुई है। सुनवाई के समय ही सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया से कहा है कि, 'फेमस हो गए हैं तो क्या कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिल गया है? माता-पिता के बारे में अश्लील बातें की हैं, जो कि ये दिखाता है कि उसके दिमाग में कुछ गंदगी भरी है।' उस समय ही रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा है कि, याचिकाकर्ता को धमकी दी जा रही है। जुबान काटकर लाने वाले को ईनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।

याचिकार्ताओं की दलील पर कोर्ट का क्या है कहना?

याचिकाकर्ताओं की दलील पर कोर्ट का कहना है कि, इस व्यक्ति को चर्चा में आने का शौक है और जो धमकी दे रहा है उसको भी शायद ऐसा ही शौक है। कोर्ट का कहना है कि, रणवीर इलाहाबादिया ने जो भी कहा है उसकी वजह से माता, पिता, बहनें सब कोई शर्मिंदा हैं। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट का कहना है कि, हम नोटिस जारी कर रहे हैं, फिलहाल ठाणे, जयपुर और गुवाहाटी में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लग गई है, जांच में पूरा सहयोग करें, जांच अधिकारी के बुलाने पर पेश हों और इस प्रकरण को लेकर कहीं भी और कोई भी ऐफआईआर दर्ज ना हो।

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि, अगर याचिकाकर्ता को जान पर खतरा महसूस हो रहा है तो पुलिस से मदद मांग सकता है और रणवीर को अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन पर जमा करवाना होगा। बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट के इस शो में रणवीर इलाहाबादिया के साथ समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा भी शामिल थे, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।

Created On :   18 Feb 2025 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story