इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, शो ऑन एयर करने को मिली मंजूरी, कोर्ट ने दी इस बार की नसीहत

- रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
- शो ऑन एयर करने को मिली मंजूरी
- कोर्ट ने दी इस बार की नसीहत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट लंबे समय से चर्चा में है। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर एक विवादित प्रश्न पूछा जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। जिसके बाद यूट्यूबर ने माफी भी मांगी। लेकिन ये अभद्र टिप्पणी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वहीं आज सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में रणवीर के बढ़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके शो को पब्लिश करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी है कि वह शो को पब्लिश करते वक्त मर्यादाओं का ख्याल रखें। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ये राहत इसलिए दी क्योंकि उनके शो से 280 लोग जुड़े हुए हैं।
अश्लील नहीं है रणवीर का शो
रणवीर इलाहाबादिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कहा है कि उन्होंने पूरा शो देखा है लेकिन इसमें कोई भी अभद्रता नहीं है लेकिन इसमें Distortion है। उन्होंने कहा कि हास्य एक चीज है, अश्लीलता एक चीज है। और Distortion दूसरे स्तर पर है। एसजी मेहता ने रणवीर इलाहाबादिया के शो प्रसारित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस पर पाबंदी जारी रखें। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को अपने शो में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर 'द रणवीर शो' का प्रसारण फिर से शुरू करने की इजाजत दी।
India's Got Latent case | In Supreme Court, Solicitor General Tushar Mehta says he saw the show out of curiosity, and it is not vulgar, but it is perverse. Humour is one thing, vulgarity is one thing, and perversity is another level. https://t.co/EaGXIZxubI
— ANI (@ANI) March 3, 2025
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी आपील
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के शो 'द रणवीर शो' पर अगले आदेश तक किसी भी कंटेट को पब्लिश करने पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने अदालत में अर्जी दी थी कि उन्हें कुछ राहत दी जाए। उन्होंने कहा था कि उनके यहां 280 कर्मचारी काम करते हैं। यह उनकी रोजी रोटी से जुड़ा मामला है।
रणवीर नहीं जा सकते हैं विदेश
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को 'द रणवीर शो' मामले के बारे में किसी से बात करने से मना किया है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को फिलहाल विदेश यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जांच में शामिल होने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की इजाजत दी जा सकती है।
Created On :   3 March 2025 4:30 PM IST