सोशल मीडिया रिव्यूज: रिलीज के पहले दिन ही राम चरण की फिल्म गेंम चेंजर का हुआ गेम ऑवर! फर्स्ट डे शो देखने वाले लोगों ने यूज किया #GameOver

रिलीज के पहले दिन ही राम चरण की फिल्म गेंम चेंजर का हुआ गेम ऑवर! फर्स्ट डे शो देखने वाले लोगों ने यूज किया #GameOver
  • रिलीज के पहले दिन ही फिल्म गेंम चेंजर का हुआ गेम ऑवर!
  • फर्स्ट डे शो देखने वाले लोगों ने यूज किया #GameOver

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ आज 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 2 घंटे 45 मिनट की इस एक्शन थ्रिलर को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है जो 450 करोड़ का बताया जा रहा है। हालांकि गेम चेंजर के ट्रेलर और टीजर ने इतना फैंस का ध्यान नहीं खींचा है। वहीं आज जीन लोगों ने फिल्म की रिलीज के पहले दिन शो देखा वे सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज शेयर कर रहे हैं और इस समय सोशल मीडिया पर #GameOver ट्रेंड हो रहा है। फिल्म के लगभग नेगेटिव रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं।

एक यूजर ने सिनेमाघरों की खाली सीटों की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, नेल्लोर में गेमचेंजर की स्थिति। नेल्लोर को एटीआर के रूप में दावा करते हैं लेकिन थिएटरों में स्थिति बहुत खराब है हां यह स्पष्ट रूप से एक बल्क बुकिंग है उनकी पीआर टीम द्वारा किया गया है। यहां तक ​​कि ऑफलाइन फैंस भी जानते हैं कि गेम चेंजर एक डिजास्टर है।

दूसरे यूजर ने लिखा, गेम चेंजर 2025 की सबसे खराब मूवी। चौथे यूजर ने ऑडियंस के रिव्यू का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दर्शक हाथ जोड़े और सिर झुकाए निकलते दिख रहे हैं। पांचवे यूजर ने गेम चेंजर को क्रिंज और डिजास्टर फिल्म बताया है।

यह भी पढ़े -रूपाली गांगुली ने दिखाई ‘अनुपमा’ और ‘बा’ के बीच बॉन्ड की मजेदार झलक

गेम चेंजर स्टार कास्ट

बता दें कि गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे एक्टर ने खास रोल प्ले किया है। इस फिल्म में राम चरण एकआईएएस अधिकारी, राम मदन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी ने फिल्म ने उनकी लेडी लव का किरदार निभाया है साथ ही वे भी आईएएस अधिकारी होंगी। बता दें, गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग और सोशल मीडिया रिएक्शन को देखते हुए उम्मीद है कि राम चरण की फिल्म 22 से 25 करोड़ की कमाई पहले दिन कर सकती है। लेकिन फिल्म के सोशस मीडिया रिव्यूज बेहद खराब हैं जिनका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है।

Created On :   10 Jan 2025 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story