फिल्म कलेक्शन: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने की अच्छी कमाई, करोड़ों में किया कलेक्शन
- पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘श्रीकांत’ ने की अच्छी कमाई
- राजकुमार राव की फिल्म ने करोड़ों में किया कलेक्शन
- वीकेंड पर आएगा कलेक्शन में उछाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म 'श्रीकांत' कल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा हो रही है। राजकुमार राव की ये फिल्म बिजनेस मैन श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें कि, श्रीकांत बोल्ला बौलेंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं, जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से आते हैं। वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए में पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र थे, जिन्होंने अपनी दृष्टिहीनता को समस्या नहीं बल्कि चैलेंज समझा और कामयाबी की नई इबारत लिखी। हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों से रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी शुरुआत ठीक-ठाक हुई है। फिल्म ने पहले दिन करोड़ों में कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़े -जान्हवी कपूर ने अपने 'माही' के साथ शेयर की कई तस्वीरें, प्यार लुटाती आईं नजर
पहले दिन का कलेक्शन
‘श्रीकांत’ एक बायोपिक है। तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला का लीड किरदार प्ले किया है। इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार की दमदार एक्टिंग की क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी तारीफ की है। हालांकि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है। इस बीच ‘श्रीकांत’ की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़े -'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' के सेट पर अर्जुन बिजलानी ने गाया गाना, शेयर किया वीडियो
बता दें कि, पिछले महीने बॉक्स ऑफिस काफी सुनसान रहा। ईद पर रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां से लेकर अजय देवगन की मैदान तक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस की खोई रौनक लौटाएगी। हालांकि इस फिल्म की भी ठीक-ठाक शुरुआत हुई है। मेकर्स को उम्मीदें हैं कि, फिल्म विकेंड पर शानदार कलेक्शन कर सकती है।
यह भी पढ़े -'द एंटरटेनर्स टूर' की मेजबानी करेंगे अक्षय कुमार, नोरा फतेही, दिशा पटानी और सोनम बाजवा होंगी शामिल
श्रीकांत’ स्टार कास्ट
खबरों के मुताबिक, ‘श्रीकांत’ लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम रोल प्ले किया है। बता दें कि ‘श्रीकांत’ का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
Created On :   11 May 2024 1:19 PM IST