फिल्म कलेक्शन: राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने तोड़ दिया फिल्म '12वीं फेल' का रिकॉर्ड, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने तोड़ दिया फिल्म 12वीं फेल का रिकॉर्ड, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन
  • फिल्म ‘श्रीकांत’ ने तोड़ दिया फिल्म '12वीं फेल' का रिकॉर्ड
  • जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म 'श्रीकांत' कल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छो रिव्यूज मिले हैं। इसी के साथ ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। राजकुमार राव की ये फिल्म बिजनेस मैन श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें कि, श्रीकांत बोल्ला बौलेंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं, जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से आते हैं। वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए में पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र थे, जिन्होंने अपनी दृष्टिहीनता को समस्या नहीं बल्कि चैलेंज समझा और कामयाबी की नई इबारत लिखी। फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड के बाद से गिरावट आई है लेकिन फिर भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

यह भी पढ़े -'डांस दीवाने' के सेट पर 'टिकट टू फिनाले' लेकर पहुंची उर्मिला मातोंडकर

छठे दिन का कलेक्शन

फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी के साथ हर कोई राजकुमार की दमदार परफॉर्में की भी काफी तारीफ कर रहा है। ‘श्रीकांत’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड, चौथे दिन 1.65 करोड़ और पांचवें दिन 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब ‘श्रीकांत’ की रिलीज के छठे दिन यान पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘श्रीकांत’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 16.45 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़े -'पुकार दिल से दिल तक' में मेरा किरदार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में जया बच्चन के रोल जैसा सुमुखी पेंडसे

तोड़ दिया फिल्म '12वीं फेल' का रिकॉर्ड

राजकुमार की ‘श्रीकांत’ ने विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल के 6 दिनों के कुल कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ कर दिया है। बता दें कि ‘श्रीकांत’ ने 6 दिनों में 16 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। वहीं विक्रांत मैसी की 12वीं के 6 दिनों की कुल कमाई 11.49 करोड़ रुपये थी। बता दें कि 40 करोड़ की लागत में बनी ‘श्रीकांत’ जल्द ही अपनी आधी लागत वसूलने की ओर बढ़ रही है।

यह भी पढ़े -'मिस्टर एंड मिसेज माही' के निर्देशक शरण शर्मा बोले- 'राजकुमार राव में कुछ कर दिखाने की भूख है'

श्रीकांत’ स्टार कास्ट

खबरों के मुताबिक, ‘श्रीकांत’ लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम रोल प्ले किया है। बता दें कि ‘श्रीकांत’ का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

Created On :   16 May 2024 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story