अपकमिंग फिल्म: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से डरे राजकुमार राव, आगे बढ़ाई अपनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’, जानें अब कब होगी रिलीज

- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से डरे राजकुमार राव
- आगे बढ़ाई अपनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’
- जानें अब कब होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की स्त्री 2 और विकी विद्या का वो वाला वीडियो के बाद एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हुई इस फिल्म का नाम भूल चूक माफ है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की घोषणा करते हुए मेकर्स की ओर से इसका टीजर जारी किया गया था। ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। इससे अब राजकुमार राव की फिल्म का क्लैश सनी देओल की ‘जाट’ से होने से बच गया है।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया नया पोस्टर
फिल्म के मेकर्स की ओर से एक नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ये फिल्म अब 10 अप्रैल की जगह 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स मेडॉक फिल्म्स की ओर से इस मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा गया, “अपनी हल्दी में ही अटक गए रंजन और तितली। क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी? पता चलेगा 9 मई को। ‘भूल चूक माफ’ सभी सिनेमाघरों में।”
‘जाट’ की वजह से टली रिलीज !
फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने के पीछे की एक वजह 10 अप्रैल को आ रही सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी हो सकती है। क्योंकि सनी देओल-रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं बीते दिनों ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है।
करण शर्मा ने किया फिल्म का डायरेक्शन
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत निर्मित की गई है जिसे दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के जारी पहले टीजर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों को अपनी शादी की उत्सुकता से तैयारी करते हुए दिखाया गया था। लेकिन राजकुमार राव एक टाइम लूप में फंस जाते हैं और बार बार अपनी हल्दी के दिन उठते हैं।
Created On :   26 March 2025 6:33 PM IST