Pushpa 2 Review: फायर नहीं वाइल्ड फायर है 'पुष्पा 2', सीटीमार एक्शन के साथ अल्लू अर्जुन ने किया धमाका
- सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2
- सीटीमार एक्शन के साथ अल्लू अर्जुन ने किया धमाका
- फायर नहीं वाइल्ड फायर है 'पुष्पा 2'
फिल्म: पुष्पा: द रूल
प्रमुख स्टारकास्ट: अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, दयानंद रेड्डी, अनुसुया भारद्वाज और जगपति बाबू
डायरेक्टर: सुकुमार
फिल्म अवधि: 3 घंटे 20 मिनट
रेटिंग्स: 4.5 स्टार्स
कहां देखें: थिएटर्स
धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो एक ओर जहां पुष्पा (अल्लू अर्जुन) और भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) की रंजिश जारी है तो दूसरी ओर पुष्पा का काम अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है. पर्सनल लेवल पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिससे पुष्पा कुछ खास फैसले लेता है, जिससे उसके कुछ नए दुश्मन भी बनते हैं. इन नए दुश्मनों के तार तीसरे पार्ट में जुड़ते हैं. वहीं पुष्पा के सामने क्या चैंलेज आते हैं और कैसे वो उन्हें पार करता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
यह भी पढ़े -‘दू तीन घंटा द हमके…’, रवि किशन का भोजपुरी अंदाज वायरल
बात फिल्म में एक्टिंग की करें तो सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है. अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से बतौर एक्टर लेवल अप किया है. पूरी फिल्म में जिस तरह से वो पुष्पा के स्वैग को कैरी करते हैं, वो देखते ही बनता है. इसके अलावा फिल्म में एक सीन है, जहां पर अल्लू अर्जुन बतौर काली मां दिखते हैं. उस सीन में जिस तरह से उनके होंठ थर्राते हैं, वो वाकई जादूई दिखता है. रश्मिका मंदाना ने भी बहुत प्यारा काम किया है और पूरी फिल्म में उनका चार्म बना रहता है. वहीं बतौर एक्टर फहाद फासिल का भी काम उम्दा है लेकिन इस बार उनका कैरेक्टर ही थोड़ा फीका दिखता है. पहले पार्ट की तरह उनके कैरेक्टर की गहराई नहीं दिखती है. लेकिन ये कहानी का दोष है न कि एक्टर का. इनके अलावा दयानंद रेड्डी, अनुसुया भारद्वाज, जगपति बाबू सहित अन्य एक्टर्स भी कैरेक्टर में खूब जमे हैं.
यह भी पढ़े -ऋचा चड्ढा और अली की प्रोडक्शन डेब्यू ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का 18 दिसंबर को होगा प्रीमियर
फिल्म तकनीकि तौर पर भी टाइट है. फिल्म में अच्छा कैमरा, अच्छा स्क्रीनप्ले, अच्छी सिनेमैटोग्राफी और अच्छा बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिलता है. हालांकि फिल्म का वीएफएक्स कमजोर दिखता है. इसके अलावा फिल्म का हिंदी म्यूजिक भी फीका है. जबकि पहले पार्ट का हिंदी म्यूजिक भी बढ़िया था. इसके अलावा फिल्म की एडिटिंग बहुत कसी हुई है और यही वजह है कि फिल्म का एक भी सीन बेफिजूल नहीं दिखता है और इतनी लंबी फिल्म भी आखिर तक बांधे रखती है.
कुल मिलाकर फिल्म को हमारी तरफ से साढ़े चार स्टार्स. फिल्म में फुल मसाला है और साथ ही फिल्म में महिलाओं के पहलूओं पर भी अच्छे से रोशनी डाली गई है. फिल्म में पुष्पा का कैरेक्टर जिस तरह से महिलाओंं को सपोर्ट और इज्जत देता है, वो काबिल-ए-तारीफ है. फिल्म के तीसरे पार्ट 'पुष्पा: द रैम्पेज' का भी आधिकारिक ऐलान हो गया है.
यह भी पढ़े -दिल्ली में टाइम स्पेंड कर खुश नजर आए गुरमित चौधरी, बोले- 'क्या शानदार दिन था'
Created On :   5 Dec 2024 11:55 AM IST