फिल्म कलेक्शन: 'पुष्पा 2' ने तीसरे भी किया शानदार कलेक्शन, तोड़े सलमान-आमिर समेत इन 5 बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड! जानें टोटल कलेक्शन

पुष्पा 2 ने तीसरे भी किया शानदार कलेक्शन, तोड़े सलमान-आमिर समेत इन 5 बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड! जानें टोटल कलेक्शन
  • 'पुष्पा 2' ने तीसरे भी किया शानदार कलेक्शन
  • तोड़े सलमान-आमिर समेत इन 5 बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड!
  • जानें टोटल कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई 3 दिनों का समय बीत चुका है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची। ऐसे में इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है। वहीं हर दिन फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। वहीं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है।

पुष्पा 2' का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

खबरों के मुताबिक पुष्पा 2 ने पहले दिन 164.25 करोड़ और पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ बटोरे थे। फिल्म ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ की कमाई की और अब तीसरे दिन तक 115 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टोटल 383.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ने अभी तक 247.71 करोड़ और 259.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। पुष्पा 2 इन दोनों को दो दिनों में ही पटकनी देकर आगे निकल चुकी है। फिल्म ने आज जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है। बता दें कि देवरा ने 292.03 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़े -इनाम में साइकिल देंगे अनुपम खेर, लेकर आए 'विजय 69' से जुड़ी प्रतियोगिता

आज टूट गए सलमान-आमिर की फिल्मों के रिकॉर्ड!

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़), आमिर खान की पीके (340.8 करोड़), थलापति विजय की लियो (341.04 करोड़ रुपये), संजू (342.57 करोड़) और जेलर (348.55 करोड़) का रिकॉर्ड भी पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है।

फिल्म स्टार कास्ट

फिल्म स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। पहले पार्ट को हिंदी ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था मेकर्स के पहलो पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। और देख कर लग रहा है कि, फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म वीकेंड पर भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है।


Created On :   8 Dec 2024 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story