शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी: जाने स्मिता पाटिल के घर क्यों लिए सात फेरे, पिता राज बब्बर को नहीं किया इनवाइट?

जाने स्मिता पाटिल के घर क्यों लिए सात फेरे, पिता राज बब्बर को नहीं किया इनवाइट?
  • शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी
  • जाने स्मिता पाटिल के घर क्यों लिए सात फेरे
  • पिता राज बब्बर को नहीं किया इनवाइट?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड में भी शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बीते दिनों सिंगर और रैपर रफ्तार शादी के बंधन में बंधन गए हैं। वहीं अब राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने वेलेंटाइन डे पर एक इंटिमेट फंक्शन में शादी की। इस कपल ने 'घर की शादी' का ऑप्शन चुना और दिवंगत मां और फेमस अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर शादी की। वहीं अब प्रतीक ने बताया है कि आखिर उन्होंने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में शादी क्यों की? और शादी में राज बब्बर को क्यों इनवाइट नहीं किया?

प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में क्यों की शादी?

दरअसल एक इटरव्यू में बात करते हुए, प्रतीक ने अपने वेडिंग वेन्यू के इमोशनल महतव् को बताया उन्होंने कहा, "हम एक 'घर की शादी' चाहते थे, और यहां अपनी लव ऑफ लाइफ से शादी करना- पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर - उन्हें आत्मा में सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था।" बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने काफी इंटीमेट शादी की जिसमें केवल उनके करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। हल्दी और मेहंदी सहित शादी से पहले की रस्में एक ट्रेडिशनल फंक्शन के बाद की गईं। शादी में प्रतीक और प्रिया ने डिजाइनर तरूण ताहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किए गए वेडिंग आउटफिट पहने थे जिसके साथ खुराना ज्वैलरी हाउस की ज्वेलरी भी शामिल थी।

प्रतीक ने अपनी शादी में बब्बर फैमिली को नहीं किया इनवाइट

खुशी के मौके के बावजूद, प्रतीक और प्रिया ने बब्बर फैमिली के बिना शादी की प्रतीक के पिता और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन आर्य बब्बर और जूही बब्बर को शादी में इनवाइट नहीं किया गया था।

Created On :   15 Feb 2025 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story