सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: प्राजक्ता ने अपनी म्यूजिकल नाइट में लगाए जमकर ठुमके, महाराष्ट्रीयन नथ पहने सुंदर दिखीं एक्ट्रेस, तस्वीरें वीडियो वायरल

- प्राजक्ता ने अपनी म्यूजिकल नाइट में लगाए जमकर ठुमके
- महाराष्ट्रीयन नथ पहने सुंदर दिखीं एक्ट्रेस
- तस्वीरें वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस प्राजकता कोली अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस आज अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल के साथ शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी मेंहदी की सुंदर तस्वीरें फैंस का साथ शेयर की थी। वहीं हल्दी की तस्वीरों को भी लोगों ने कापी पसंद किया वहीं अब एक्ट्रेस के संगीत और म्यूजिकल नाइट की तस्वीरें सामने आ गई हैं। जिसमें एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए बेहद ही सुंदर लग रही हैं वहीं कई सारे डांस के वीडियो भी सोशल मीडया पर सामने आए हैं। जिसने प्राजक्ता अपने दुल्हे के साथ जमकर ठुमके लगाी दिख रहीं हैं।
साड़ी में नजर आईं प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी से पहले म्यूजिकल नाइट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि, एक्ट्रेस के इस मेकअप और हेयर को मांसी ने स्टाइल किया है। वहीं, उन्हें आकृति सेजपाल ने स्टाइल किया है। इन तस्वीरों में प्राजक्ता लाल साड़ी और महाराष्ट्रीयन तरीके से पारंपरिक हरी चूड़ियां पहने नजर आ रही हैं। प्राजक्ता ने साड़ी के साथ महाराष्ट्रियन नथ भी पहनी है। प्राजक्ता अपने मंगेतर वृषांक संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। उनके हाथों में शैंपेन का गिलास भी है।
प्राजक्ता और वृषांक की शादी से पहले दोनों का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। मेहंदी फंक्शन के दौरान भी झिंगाट गाने में प्राजक्ता का डांस काफी वायरल हो रहा था।
इससे पहले शेयर की मेहंदी और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें
इससे पहले प्राजक्ता अपनी मेहंदी फंक्शन और हल्दी की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। महंदी की तस्वीरों में उन्हें हरे रंग के लहंगे में देखा गया। प्राजक्ता का ये लुक भी फैंस को बहुत पसंद आया। वहीं हल्दी में उन्होंने पीले रंग के कपड़े पहने। हल्दी में उनका सिंपल लुक हर किसी को पसंद आया। बता दें कि दोनों 25 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्राजक्ता और वृषांक पिछले 13 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। प्राजक्ता एक एक्ट्रेस और इंन्फ्लुएंसर हैं, वहीं उनके होने वाले पति एक एडवोकेट हैं।
Created On :   25 Feb 2025 5:13 PM IST