कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024: पंचायत फेम एक्टर अशोक पाठक की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल, खूब मिली तालियां
- कान्स फेस्ट पर पहुंचा बिनोद
- मिली 10 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन
- मुंबई में स्लम में रहने वाले कपल का किरदार निभाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अशोक पाठक के किरदार में बिनोद ने सच में 'पंचायत' सीरीज में एक अलग ही पहचान बना ली है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने न केवल शो में चार चांद लगाए बल्कि उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। उनके इंटरेस्टिंग कैरेक्टर और उनकी बातों ने लोगों को बिनोद के मीम्स बनने पर मजबूर किया। अशोक पाठक की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का प्रीमियर, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। अब अशोक पाठक के सिनेमेटिक करियर में एक बहुत बड़ा माइलस्टोन आ गया है, जिसका इंतजार हर एक्टर को रहता है। उनके फैंस की उम्मीदें उनके साथ हैं और वे उन्हें उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़े -कान्स फिल्म फेस्टिवल में साउथ सितारों ने बिखेरा जलबा, शिमरी गोल्डन गाउन में जैकलीन फर्नांडिज ने किया कान्स डेब्यू
कान्स में अशोक की फिल्म ने मचाया जलवा
फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में राधिका आप्टे और अशोक पाठक की जोड़ी ने एक युनिक स्टोरी को प्रजेन्ट किया है। यह कहानी मुंबई के स्लम में रहने वाले एक कपल की लाइफ को दिखाती है। 'सिस्टर मिडनाइट' को कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में भी प्रजेन्ट किया गया था, जहां पूरे वर्ल्ड से अलग-अलग फिल्में डिस्प्ले होती हैं। यह फिल्म कान्स में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी।
10 मिनट का मिला स्टैंडिंग ओवेशन
अशोक की फिल्म को देखकर ऑडियंस ने 10 मिनट तक का स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इसका विडियो अशोक ने फिल्म स्क्रीनिंग के बाद अपनी स्टोरी पर शेयर किया था। अशोक वाइट सूट पहने स्टेज पर नजर आए, यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनके फिल्म के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।
यह भी पढ़े -कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस कियारा अडवाणी, इन इवेंट्स में निभाएंगी खास जिम्मेदारी
अशोक पाठक का वर्क फ्रंट
अशोक पाठक एक बार फिर से अपने फेमस किरदार में लौट रहे हैं, जिसने उन्हें खूब पॉपुलारिटी दिलाई थी। उन्हें 'पंचायत' की तीसरे सीजन में फिर से बिनोद का रोल निभाने का मौका मिल रहा है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार सचिव जी का रोल और नीना गुप्ता ग्राम प्रधान के रोल में हैं। रघुबीर यादव उनके पति के रोल में हैं। यह सीरीज 28 मई को OTT प्लेटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 'पंचायत' का पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 को रिलीज हुआ था और दूसरा सीजन 18 मई 2022 को आया था। दोनों सीजनों में स्टार कास्ट ने ऑडियंस को बहुत हंसाया था।
यह भी पढ़े -कान्स के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने लगाए चार चांद, हाथ में प्लास्टर लगाए रवाना हुईं एश्वर्या राय बच्चन, कियारा करेंगी डेब्यू
Created On :   21 May 2024 3:18 PM IST