सीरीज अनाउंस: 'पंचायत' के मेकर्स लेकर आए नई सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय', लीड रोल में होंगे अमोल पराशर और विनय पाठक

पंचायत के मेकर्स लेकर आए नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय, लीड रोल में होंगे अमोल पराशर और विनय पाठक
  • 'पंचायत' के मेकर्स लेकर आए नई सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय'
  • लीड रोल में होंगे अमोल पराशर और विनय पाठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'पंचायत' सीरीज के दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और अब दर्शक इसके चौथे सीजन की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पंचायत सीरीज के मेक्रर्स ने एक नई सीरीज के ऐलान कर दिया है। अब पंचायत के मेकर्स एक नई सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' ला रहे हैं। मेकर्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें फिल्म की कास्ट के बारे में सारी जानकारी सामने आ गई है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की शेयर

प्राइम वीडियो ने सीरीज का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसी के साथ सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। पोस्टर के कैप्शन में प्राइम वीडियो ने लिखा है 'भतकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए। नई सरीज 9 मई को।' 'ग्राम चिकित्सालय' के मेकर्स ने कई दिनों पहले एक और पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट के साथ कई तस्वीरें शेयर की गई थीं।। फोटोज में अमोल पराशर के अलावा कई कलाकारों की तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था 'ग्राम के लिए ग्राम की तस्वीरें। ग्राम चिकित्सालय की शूटिंग हो रही है।'

पोस्टर देखकर यूजर हुए एक्साइटेड

'ग्राम चिकित्सालय' के पोस्टर को देखकर कई यूजर खुश हैं। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है 'इसका पोस्टर बहुत अच्छा लग रहा है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'वाह क्या बात है।' एक और यूजर ने लिखा है 'ये सीरीज पंचायत के मेकर्स बना रहे हैं, इसे देखने के लिए इतना ही काफी है।' एक और यूजर ने कहा है 'उम्मीद है कि ये पंचायत की रीमेक नहीं होगी?'


Created On :   28 April 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story