सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: सारा अली खान और अवनीत कौर संग डेटिंग रूमर्स पर शुभमन गिल ने दिया रिएक्शन बोले- ''मैंने कभी उसे देखा भी नहीं"

सारा अली खान और अवनीत कौर संग डेटिंग रूमर्स पर शुभमन गिल ने दिया रिएक्शन बोले- मैंने कभी उसे देखा भी नहीं
  • सारा अली खान और अवनीत कौर संग डेटिंग रूमर्स पर
  • शुभमन गिल ने दिया रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुभमन गिल इंडिया के स्टार क्रिकेटर हैं वे अपने काम के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन शुभमन गिल का नाम किसी ना किसी एक्ट्रेसेस और इंफ्लुएंसर के साथ जुड़ता रहता है। उनका नाम सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और अवनीत कौर संग जुड़ चुका है। वहीं खबरें थी कि, शुभमन सारा तेंदुलकर के डेट कर रहे हैं दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। वहीं अब पहली बार शुभमन ने अपनी लव लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है और कई सारे खुलासे भी किए हैं।

शुभमन गिल ने किया रिएक्ट

हॉलीवुड रिपोर्ट इंडिया से बातचीत में शुभमन गिल ने लव लाइफपर पहली बार रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि, वो तीन साल से सिंगल हैं शुभमन ने कहा, 'मेरी कई लड़कियों संग अफेयर को लेकर खबरें आती हैं। कभी कभी ये इतना खराब होता है कि जिसके साथ मेरा नाम जुड़ रहा है मैं उस इंसान से अपनी जिंदगी में कभी मिला भी नहीं होता हूं। मैं फिलहाल अपने प्रोफेशनल करियर पर फोकस कर रहा हूं मेरी जिंदगी में पर्सनल लाइफ को लेकर अभी कोई स्पेस नहीं है। हम सालभर ट्रैवल कर रहे होते हैं कभी कहीं कभी कहीं तो किसी के साथ इंवॉल्वमेंट को लेकर मेरे पास समय ही नहीं है।'

सारा अली खान ने कहा था ये

कॉफी विद करण में करण जौहर ने सारा अली खान से उनके शुभमन गिल संग अफेयर को लेकर बात की थी। सारा ने कहा कि जब शुभमन बेटिंग कर रहे होते हैं और स्टेडियम में ऑडियंस सारा सारा चिल्लाती है तो आप लोग सारा को समझ रहे हैं सारा का सारा गलत सारा के पीछे पड़ा है। वहीं पंजाबी शो दिल दियां गल्लां में शुभमन गिल से जब सारा को डेट करने को लेकर सवाल किया गया था। तो उन्होंने कहा था- शायद तो शो की होस्ट सोनम बाजवा ने कहा था कि सारा का सारा सच बोलो। तो शुभमन ने इस पर कहा था- सारा दा सारा सच बोल दिया। जब शुभमन से बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने सारा का नाम लिया था।

अवनीत कौर से भी जुड़ा नाम

बता दें कि कुछ समय पहले शुभमन का नाम एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ जुड़ा था। अवनीत ने इंडियाज चैम्पियन ट्रॉफी की जीत को लेकर पोस्ट शेयर की थी इस पोस्ट के एक फोटो में शुभमन गिल भी नजर आए थे शुभमन गिल इस सीरीज के स्टार परफॉर्मर थे। इसी के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आईं थी।

Created On :   27 April 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story