फिल्म कलेक्शन: रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने मचाया धमाल, कर डाला करोड़ा का कलेक्शन

रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने मचाया धमाल, कर डाला करोड़ा का कलेक्शन
  • एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने मचाया धमाल
  • कर डाला करोड़ा का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में हैं। बीतें दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन के अपोजिट रितेश देशमुख नजर आए थे। फिल्म रेड 2 साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड का सीक्वल है। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस लौट आए हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद से इसका काफी काफी बज देखा जा रहा है इस बीच ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। और इसने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल में करोड़ की कमाई कर ली है।

‘रेड 2’ एडवांस बुकिंग कलेक्शन

अजय देवगन की मच अलेटेड थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को रिलीज हो रही है उससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा है जिसके चलते इसके धड़ाधड़ प्री टिकट बुकिंग हो रही है। वहीं खबरों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन प्री टिकट सेल के जरिए बिना ब्लॉक सीटों के 92.62 लाख रुपये की कमाई की है। देश भर में इसके 3,968 शो के लिए 29 हजार 715 से ज्यादा टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। हालांकि, जब ब्लॉक सीटों को शामिल किया जाता है, तो ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 2.06 करोड़ रुपये है।

7 फिल्मों से होगा क्लैश इस फिल्म का क्लैश

बता दें कि 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ भी रिलीज हो रही है वहीं साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों को मिलाकर ‘रेड 2’ का 7 फिल्मों से क्लैश होगा.। देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों की भीड़ के बीच ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। वहीं इससे पहले रिलीज हुई केसरी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है क्या ये फिल्म केसरी 2 को टक्कर दे पाएगी ये भी एक बड़ा सवाल रहने वाला है।

Created On :   28 April 2025 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story