Pahalgam terror attack: 'दिलों में वह गुस्सा फिर से जाग उठा...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अक्षय कुमार

दिलों में वह गुस्सा फिर से जाग उठा..., पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अक्षय कुमार
  • अक्षय कुमार ने मुंबई के एक थिएटर में किया सरप्राइज विजिट
  • पहलगाम अटैक पर गुस्सा किया जाहिर
  • बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही केसरी चैप्टर-2

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। जनता दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए सरकार से मांग कर रही है। बॉलीवुड से भी इस हमले की निंदा की गई है। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान ने पहलगाम अटैक पर दुख जाहिर किया है। इस बीच अपनी नई फिल्म केसरी चैप्टर-2 को सुर्खियों में बने हुए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक्टर ने फिल्म में अपने को-एक्टर आर. माधवन के साथ शनिवार को मुंबई के एक थिएटर में विजिट कर फैंस को सरप्राइज दिया। फैंस के साथ बातचीत के दौरान अक्षय ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, " मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि इस फिल्म को जब हम पिक्चराइज कर रहे थे, फिल्म बना रहे थे, तो हर एक सीन के अंदर मैं और निर्देशक और हम सब महसूस कर रहे थे कि उस वक्त जलियांवाला बाग के बाद कितना गुस्सा रहा होगा हर एक के मन में। हर एक के दिल में कितना गुस्सा रहा होगा। मुझे लगता है कि आज भी हमारे सबके दिल में वह गुस्सा फिर से जागा है और हम आप लोग सब अच्छी तरह से जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकवादियों को, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है। क्या?"

इसके बाद अक्षय ने दर्शकों की तरफ माइक घुमाया, तो पूरा थिएटर उसी डायलॉग से गूंज उठा जो सी. शंकरन नायर का किरदार निभाते समय एक्टर ने फिल्म में जनरल डायर से कहा था। फैंस ने चिल्लाकर कहा, F… you।

इससे पहले भी अक्षय कुमार पहलगाम आतंकी हमले पर बोल चुके हैं। उन्होंने इस हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा था, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर भयभीत हूं। वहशियत की हद है जिस तरह मासूमों का कत्ल हुआ है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 50 करोड़ के पार हो गई है। कहा जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म 60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी।

Created On :   26 April 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story