ऑस्कर अवॉर्ड 2025: लापता लेडीज और स्वातंत्र्य वीर सावरकर के बाद ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई फिल्म 'संतोष', भारत नहीं इस देश ने किया सिलेक्ट

लापता लेडीज और स्वातंत्र्य वीर सावरकर के बाद ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई फिल्म संतोष, भारत नहीं इस देश ने किया सिलेक्ट
  • ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई फिल्म 'संतोष'
  • भारत नहीं इस देश ने किया सिलेक्ट
  • ब्रिटेन में बड़े लेवल पर हुई थी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड्स फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। जिसके लिए हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स इसे हासिल करने के लिए पूरे जी-जान से मेहनत करते हैं। यह अवॉर्ड हर साल अलग-अलग कैटेगरी में विजेता फिल्मों को दिया जाता है। ऑस्कर 2025 के लिए फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास 29 फिल्मों की लिस्ट थी जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ जगत तक की तमाम फिल्में शामिल थीं। इसमें रणदीप हुड्डा स्टारर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई हैं। इसी बीच एक और हिंदी फिल्म ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हो गई है जिसका नाम 'संतोष' है। लेकिन खास बात यह है कि, इस फिल्म को भारत की तरफ से नहीं चुना गया है। इस फिल्म को यूके ने ऑफिशियल एंट्री दी है।

यह भी पढ़े -'लापता लेडीज' के बाद फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने मारी ऑस्कर 2025 में एंट्री, मेकर्स ने दी इस बात जानकारी

एक और हिंदी फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए सिलेक्ट

शाहना गोस्वामी और सुनीता राजवार स्टारर हिंदी फिल्म 'संतोष' को ऑस्कर 2025 के लिए यूके की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। दो दिन पहले ही किरण राव के डायरेक्शन में बनी हिंदी फिल्म 'लापता लेडीज' को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारत की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री दी थी। अब एक और हिंदी फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की रेस में शामिल हुई फिल्म

फिल्म 'संतोष' को यूके की तरफ से 2025 के ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की रेस में शामिल किया गया है। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को बाफ्टा ने चुना था। यह ऑर्गनाइजेशन अमेरिकन एकेडमी की तरफ से नियुक्त है। इस संगठन को यूके की तरफ से प्रविष्टि को सबमिट किए जाने के लिए नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े -एआर रहमान ने जारी किया फिल्म ‘ले मस्क’ का साउंडट्रैक, कहा- म्यूजिक है इसकी धड़कन

ब्रिटेन में बड़े लेवल पर हुई थी रिलीज

फिल्म 'संतोष' का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है। 'संतोष' फिल्म को ब्रिटेन में बड़े लेवल पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म का डायरेक्शन ब्रिटिश-भारतीय फिल्म डायरेक्टर संध्या सूरी ने किया है। इसे बनाने में ब्रिटिश प्रोड्यूसर्स ने भी काफी साथ दिया है।

यह भी पढ़े -आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज ने मारी ऑस्कर 2025 में एंट्री, 29 फिल्मों को पछाड़कर इस कैटेगिरी में हुई सिलेक्ट

Created On :   25 Sept 2024 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story