अपकमिंग फिल्म: राम नवमी के मौके पर फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर रिलीज, हिंदू रीति-रिवाज के साथ फिर दूल्हा बने कपिल

राम नवमी के मौके पर फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर रिलीज, हिंदू रीति-रिवाज के साथ फिर दूल्हा बने कपिल
  • राम नवमी के मौके पर
  • फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर रिलीज
  • हिंदू रीति-रिवाज के साथ फिर दूल्हा बने कपिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी पोस्ट की वजह से चर्चा में रहने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। कपिल की लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब वे फिल्में फ्लॉप होने की वजह से डिपरेशन में चले गए थे। लेकिन अब कपिल एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे। कपिल शर्मा फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। निर्माताओं ने इससे पहले ईद के मौके पर फिल्म का पोस्टर जारी किया था। वहीं, अब राम नवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है।

फिल्म का नया पोस्टर

'किस किसको प्यार करूं 2' के मेकर्स ने आज, 6 अप्रैल को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।' इस पोस्टर में कपिल शर्मा एक दूल्हा बने एक रहस्यमयी महिला के साथ हाथ जोड़े पोज दे रहे हैं। यह शादी का सेटअप हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार है। कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर 'किस किसको प्यार करूं 2' में कॉमेडी, भ्रम और तमाशा और ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित 'किस किसको प्यार करूं 2' का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया गया है।

कपिल ने इन फिल्मों में किया काम

कपिल शर्मा अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। कपिल शर्मा ने साल 2010 में आई फिल्म भावनाओं को समझो से शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2015 में वो किस किसको प्यार करूं लेकर आए थे। जिसने लोगों को खूब हंसाया था। अब कपिल इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। वहीं आखिरी बार उन्हें फिल्म Zwigato में देखा गया था ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी।

Created On :   6 April 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story