Odela 2 Teaser: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ में ‘ओडेला 2’ का किया टीजर लॉन्च, धमाकेदार लुक में आई नजर, फैंस का जीता दिल, देखें TEASER

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ में ‘ओडेला 2’ का किया टीजर लॉन्च, धमाकेदार लुक में आई नजर, फैंस का जीता दिल, देखें TEASER
  • 'Odela 2' का टीजर लॉन्च
  • महाकुंभ पहुंची पूरी टीम
  • नागा साधु के लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का टीजर, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मे लॉन्च किया गया है। 22 फरवरी (शनिवार) को 'ओडेला 2' की पूरी टीम महाकुंभ गई और मां गंगा के आशीर्वाद के साथ टीजर लॉन्च किया। इस फिल्म के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। एक्ट्रेस तमन्ना ने टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ''जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है।''

यह भी पढ़े -'करियट्ठी' एक भोजपुरी फिल्म नहीं, समाज की गंभीर समस्या पर सोचने को प्रेरित भी करती है अभिनेता दीपक सिंह

किस रोल में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस?

फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस 'ओडेला 2' देखने के लिए बेताब हैं। तमन्ना भाटिया नागा साधु के रोल में नजर आ रही हैं। उनका लुक शानदार लग रहा है। टीजर देख कर लगता है कि तमन्ना भाटिया पिछली बार की तरह इस बार भी फैंस का दिल जीत लेंगी।

फिल्म की शानदार एडिटिंग

टीजर देख कर ये समझ आता है कि मेकर्स ने काफी अच्छा काम किया है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी सीन्स के साथ परफेक्ट बैठ रहा है। साथ ही, एडिटिंग भी कमाल की हुई है।

फैंस की एक्साइटमेंट

फैंस 'ओडेला 2' को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। तमन्ना भाटिया ने टीजर शेयर किया तो फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार दिखाया। चलिए देखते हैं फैंस के कुछ कमेंट्स- OMG Tamanna Waiting, Amazing Trailer, She never misses, tamanna is looking beautiful, Respect

वहीं, कुछ फैंस ने एक्ट्रेस को बेस्ट ऑफ लक भी विश किया। कुछ यूजर्स ने लिखा- all the best tamanna, movie ke liye best of luck

फिल्म की स्टार कास्ट

तमन्ना भाटिया के अलावा इस फिल्म में हेबाह पटेल, मुरली शर्मा, दयानंद रेड्डी, श्रीकांत अयंगर, वशिष्ठ एन. सिम्हा और नागा महेश भी नजर आने वाले हैं।

Created On :   22 Feb 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story