जैन खान श्रीनगर में अपने पुराने स्कूल पहुंचे, पहले थिएटर आर्ट शिक्षक से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब सीरीज मुखबीर - द स्टोरी ऑफ ए स्पाई में नजर आए जैन खान दुर्रानी इन दिनों आराम फरमा रहे हैं। ब्रेक लेकर वह अपने गृह नगर कश्मीर पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्रीनगर स्थित स्कूल बर्न हॉल का दौरा किया। यहां पर जैन ने अपने शिक्षकों से मुलाकात कर स्कूल की यादों को ताजा किया। जैन ने कहा कि वह करीब 15 साल बाद अपने स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आखिरी बार था जब मैंने शिक्षकों और छात्रों के द्वारा शुभकामनाओं और संकेतों से भरी शर्ट के साथ स्कूल को अलविदा कहा था।
जैन ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में कुछ भीगे अल्फाज से अपनी शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने बेल बॉटम, शिकारा के अलावा कई अन्य फिल्में कीं। उन्होंने कहा कि स्कूल में अपने शिक्षकों और विशेष रूप से अपने पहले आर्ट शिक्षक से मिलना बहुत अच्छा रहा। स्कूल पहुंचकर सारी यादें वापस आ गईं। ऐसा लगा जैसे कि मैं अपने स्कूल के दिनों मेंं वापस चला गया हूं। मैं अपने पहले थिएटर आर्ट शिक्षक से भी मिला। उनसे मिलना ऐसा था जैसे जीवन पूर्ण चक्र में आ गया। जो लोग बर्न हॉल को जानते हैं वे जानते हैं कि हमारे बीच कितना भावनात्मक बॉन्ड था।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुखबीर - द स्टोरी ऑफ ए स्पाई पाकिस्तान में भारत के गुप्त एजेंट की कहानी है और कैसे वह अपने देश के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है। शिवम नायर और जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में जैन खान दुर्रानी, प्रकाश राज, आदिल हुसैन, बरखा बिष्ट, हर्ष छाया, सत्यदीप मिश्रा और जोया अफरोज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पूरी सीरीज 60 के दशक में घटी एक जासूसी और ऐतिहासिक घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। मुखबीर - द स्टोरी ऑफ ए स्पाई जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Nov 2022 5:00 PM IST