कौन है वो हॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसे डरके मारे धमका रहा है तालिबान
डिजिटल डेस्क, लॉसएंजिलिस। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जरूर जमा लिया। पर अफगानिस्तान के हक में आवाज उठाने वाले उसे अब भी डरा रहे हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है जिसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी तालिबान की धड़कने बढ़ा रही हैं। अफगान पर कब्जा करने के बाद अब वहां तालिबान की सत्ता स्थापित हो गई है। जिसके बाद अफगानी लोग काफी डर गए हैं। बहुतों ने तो देश छोड़ दिया है और बहुत लोग देश से बाहर निकलने की फिराक में है। दुनिया भर से लोग अफगानियों के सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। तो बहुत लोग अफगानिस्तान की जनता के लिए अवाज उठा रहे हैं, उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं।
ऐसे में अफगानिस्तान के लोगों को बेसहारा और बेबस देख अफगानी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस अजीता घनीजादा अफगानी लोगों के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के जरिए अवाज उठा रही हैं। साथ ही तालिबान की हरकतों को फोटोज और वीडियोज के थ्रू लोगों के सामने ला रही हैं। अजीता ने जो बाइडन से भी अफगानिस्तान की जनता के रक्षा को लेकर सवाल किए हैं।
आपको बता दें अजीता घनीजादा 41 वर्षीय एक्ट्रेस हैं। अजीता का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। इनके पिता तेहरान की यूएस एम्बेसी में काम करते थे। जिसके कारण अजीता को अमेरिका जाने का अवसर मिला। अजीता को अपने मां से एक्टर बनने की प्रेरणा मिली थी। अजीता कई सारे हॉलीवुड फिल्म और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
लगातार अजीता अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए तालिबान के कब्जे के बाद नए अफगानिस्तान की हालत दुनिया को दिखा रही हैं कि कैसे हर रोज अफगानिस्तान में तेजी से हालात बदल रहे हैं। जिसके बाद तालिबान ने अजीता को धमकाना शुरू कर दिया है। इस बाद का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है।
इतने धमकियों के बावजूद अजीता बेबाक होकर अपनी अवाज लगातार उठा रही हैं। अजीता ने अपने पोस्ट में कई सारे पुराने फोटोज और वीडियोज भी अपलोड किए हैं। जिसके कैप्शन में लिखा है कि हर मिनट हालात बदल रहे हैं। मुझे तालिबान धमका रहा है। "डियर गर्ल चिंता मत करो, प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो।
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि "जैसे कि हम युद्ध के राक्षस हैं, जो देशों पर आक्रमण करते हैं, न कि ऐसे लोग जिन्होंने 40 साल केवल दूसरों से लड़ते हुए बिताए हैं." अब धीरे - धीरे दूसरे एक्टिविस्ट को अफगानिस्तान के लोगों के लिए आवाज उठाते हुए देख रही हूं।
अजीता उन लोगों को भी अपने कैप्शन में जवाब दे रही हैं, जो देश पर सवाल उठा रहे हैं। उनके लिए एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहीं हूं। इस वीडियो में खेल, आर्ट, फीमेल लीडर्स, फैशन, कैफे, संगीत, डांस, कॉमेडी का छोटा सा पार्ट अपलोड कर रही हूं। जिससे आप जान सकें कि अफगानिस्तान कभी ऐसा खिल रहा था। अजीता आगे कहती हैं कि सब कुछ एकदम अनिश्चित लग रहा है। लेकिन इन सबके बावजुद हम अपने उस कल्चर का सम्मान हमेशा करेंगे जो हमेशा से रहा है। मुझे उम्मीद है, शायद एक दिन ये झंडा फिर से आसमान में लहराएगा।
Created On :   19 Aug 2021 4:56 PM IST