कौन है अफसाना खान? जिस पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी ने जताया संदेह, समन जारी कर की पूछताछ

Who is Afsana Khan? On which the National Investigation Agency raised doubts, issued summons and inquired
कौन है अफसाना खान? जिस पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी ने जताया संदेह, समन जारी कर की पूछताछ
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस कौन है अफसाना खान? जिस पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी ने जताया संदेह, समन जारी कर की पूछताछ

डिजिटल डेस्क पंजाब। मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को कर दी गई थी। जिसके बाद से पुलिस और जांच एजेंसियां आरोपी की तलाश में है। साथ ही एनआईए भी इस मर्डर केस की जांच कर रही है। अब सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है। जहां जांच एजेंसी ने सिद्धू की मुंहबोली बहन और मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान को गैंगस्टर-टेररिस्ट सिंडिकेट केस में समन किया है। NIA ने अफसाना खान से 5 घंटे की लंबी पूछताछ की है। एजेंसी को संदेह है कि मूसेवाला मर्डर केस में अफसाना का हाथ हो सकता है। 

कौन है अफसाना खान
बिग बॉस 15 की प्रतिभागी रह चुकी अफसाना खान को उनकी यूनीक आवाज के लिए जाना जाता है। अफसाना एक संगीतकार परिवार से आती हैं। उनके पिता शिरा खान और उनके भाई खुदा बक्श भी एक अच्छे गायक और संगीत कलाकार है। उन्होंने 2012 में वॉयस ऑफ पंजाब सीजन 3 में भाग लिया था। जिसमें वे 5 वे स्थान पर रहीं थी।और राइजिंग स्टार शो से अफसाना को अच्छे आत्मविश्वास के साथ सफलता मिली। इसके बाद हार्डी संधू के साथ उनका गाना "तितलियां वरगा"  आया जिसने उनको अपार सफलता दिलाई। इस गाने के बाद सभी अफसाना को जानने लगे। 

एनआईए ने की अफसाना से पूछताछ

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी पंजाब की मशहुर सिंगर अफसाना खान का नाम सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़ता दिखाई दे रहा है। एनआईए ने मंगलवार को अफसाना को समन जारी कर 5 घंटे की लंबी पूछताछ की है। सिद्धू अफसाना को बहन मानते थे। वहीं एजेंसी को शक है कि, कहीं ना कहीं उनका कनेक्शन इस मर्डर से है। ऐसे में आने वाले समय में अफसाना खान से और भी पूछताछ की जा सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि एनआईए को अफसाना खान का लिंक अप बंबीहा गैंग से होने का शक है। बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर अफसाना खान को पूछताछ में शामिल होने के लिए एक नोटिस मानसा पुलिस ने भी दिया था। लेकिन उस समय अफसाना खान ने कहीं बाहर जाने का हवाला दिया था और वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थी। मूसेवाला के परिवार ने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें सिंगर के गाने को लीक किए जाने की बात कही थी। परिवार ने कई अन्य सिंगर्स पर भी शक जताया था। 

अफसाना को थी धमकी भरे फोन कॉल्स की जानकारी

सिद्धू मूसेवाला सिंगर अफसाना खान को अपनी दोस्त से ज्यादा बहन मानते थे। सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान ने कई सारे गाने साथ मिलकर भी किए हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला ने धमकी भरी फोन कॉल्स की कथित जानकारी अफसाना खान को भी दी थी। इतना ही नहीं सिद्धू मूसेवाला ने अपना आखिरी गाना "जंदी वार" भी अफसाना खान के साथ गाया था। हालांकि कोर्ट ने इस गाने पर रोक लगा दी है। 

Created On :   26 Oct 2022 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story