विक्की कौशल ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिए 1 करोड़ रुपये

- विक्की कौशल ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिए 1 करोड़ रुपये
मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में एक करोड़ रुपये जमा कराए हैं।
विक्की ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कहा, मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने घर में आराम से अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हूं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जो इतने भाग्यवान नहीं हैं। मुसीबत की इस घड़ी में मैंने पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि का सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है। हम सभी अभी एकजुट हैं और साथ में मिलकर इस पर जीत हासिल करेंगे। एक स्वस्थ व मजबूत भविष्य के लिए चलिए यथासंभव अपना प्रयास करते हैं।
इससे पहले अक्षय कुमार, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ, अनुष्का शर्मा जैसे और भी कई सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं।
Created On :   31 March 2020 2:01 PM IST