'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' की शूटिंग लोकेशन में बदलाव, इस राज्य में पहुंची टीम !
![Tv serial ye rishta kya kehlata hai and anupama shooting shifted in gujarat Tv serial ye rishta kya kehlata hai and anupama shooting shifted in gujarat](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/04/tv-serial-ye-rishta-kya-kehlata-hai-and-anupama-shooting-shifted-in-gujarat1_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |29 April 2021 11:45 AM IST
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' की शूटिंग लोकेशन में बदलाव, इस राज्य में पहुंची टीम !
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी रोक लगी हुई है। ज्यादातर टीवी सीरियल के मेकर्स अपनी शूटिंग मुंबई से गोवा शिफ्ट कर चुके थे। लेकिन गोवा में भी 28 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसको देखते हुए "ये रिश्ता क्या कहलाता है" और "अनुपमा" की शूटिंग लोकेशन में बदलाव कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब दोनों ही सीरियल की शूटिंग गुजरात में होगी।
मेकर्स हैं कंफ्यूज
- मुंबई में लॉकडाउन लगते ही मेकर्स ने टीवी शो की शूटिंग महाराष्ट्र से गोवा शिफ्ट कर दी थी लेकिन गोवा में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसकी वजह से मेकर्स काफी कंफ्यूज हो गए हैं कि, शो की शूटिंग चल पाएगी या नहीं।
- बताया जा रहा हैं, कि गुजरात में ऐसी कोई परिस्थिति बनती नजर नहीं आ रही है।
- शो के प्रोड्यूसर राजन शाही चाहते हैं कि, शूट आराम से चलता रहे और स्क्रिप्ट में भी लोकेशन के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है।
- बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, अनुपमा सीरियल में परिवार डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बाहर जा सकता है और अपने जीवन में उथल-पुथल के बावजूद, अनुपमा एक खुश चेहरे के साथ नजर आएंगी।
- वही सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में गोयनका परिवार कार्तिक और सीरत की इंगेजमेंट के लिए बाहर जाएगा।
Created On :   29 April 2021 5:12 PM IST
Next Story