THE KAPIL SHARMA SHOW: 1 घंटे के एपिसोड के लिए ऐसे होती है दिन भर की मेहनत, देखें वीडियो
![the kapil sharma show comedy show tv comedy show kapil sharma show shooting the kapil sharma show comedy show tv comedy show kapil sharma show shooting](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/03/the-kapil-sharma-show-comedy-show-tv-comedy-show-kapil-sharma-show-shooting_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो दी कपिल शर्मा शो दर्शकों को खूब इंटरटेन करता है। एक घंटे के शो में दर्शक अपनी दिन भर की थकान और परेशानियों को भूल जाते हैं। जब ये शो टीवी पर प्रसारित होता है तो हर सीन, हर डॉयलॉग परफेक्ट नजर आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक घंटे को परफेक्ट बनाने के लिए दिन भर की मेहनत लगती है। इसी मेहनत के चलते ये शो देश-विदेश के लोगों का फेवरेट कॉमेडी शो है। दूर-दूर से फैंस इस शो का हिस्सा बनने मुंबई जाते हैं। वहीं, करोड़ों लोग इसे अपने टीवी पर हर वीकेंड देखते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर इस शो की शूटिंग कैसे होती होगी।
ऐसे होती है शूटिंग
दर्शकों के मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब अब खुद सोनी टीवी ने दिया है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शो की शूटिंग को दिखाया गया है। वीडियो में अर्चना पूरण सिंह घूम-घूम कर शूटिंग के बारे बताती नजर आ रही हैं। ये वीडियो होली के एपिसोड का है जब एक्ट्रेस काजोल अपनी को-स्टार्स शिवानी, यश्विनी और श्रुति हासन संग अपनी शॉर्ट फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए आई थीं।
PHOTO VIRAL: पांड्या की गर्लफ्रैंड का बोल्ड लुक, ब्लैक बिकिनी में लगाई आग
TROLLS: बिकिनी में दिखा सारा का बोल्ड अंदाज, भाई संग फोटो शेयर करने पर हुईं ट्रोल
बता दें, कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरण सिंह के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चन्दन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती काम करते हैं। ये शो वर्ल्ड फेमस है और शनिवार और रविवार को टीवी पर आता है।
Created On :   9 March 2020 1:12 PM IST