जयललिता बायोपिक: वेबसीरीज क्वीन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, ऐसी होगी सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अम्मा के नाम से पहचानी जाने वाली तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही वेब सीरीज क्वीन का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में जयललिता के किरदार में एक्ट्रेस रमैया कृष्णन हैं, जो पोस्टर में बहुत दमदार नजर आ रही हैं। वेब सीरीज क्वीन में अम्मा के बचपन का किरदार अनिखा सुरेन्द्रन ने निभाया है। एमएक्स प्लेयर के प्रोडक्शन में बन रही इस वेब सीरीज का निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन और प्रसाद मुरुगेसन मिलकर कर रहे हैं।
Here"s the First look poster of #Jayalalitha bio web series Titled as #Queen - directed by @menongautham and Kidaari Director Prasath Murugesan#JJ #PuratchiThalaiviJayalalitha#Amma #QueenFirstLook
— Yuvraaj (@proyuvraaj) September 7, 2019
An @MXPlayer Original Series pic.twitter.com/HjyXs65d4R
रिपोर्ट के अनुसार यह बायोपिक जय ललीता के जीवन पर आधारित होगी। इस सीरीज में जयललीता की लाइफ को तीन हिस्सों में बॉट कर बहुत खूबसूरती से दिखाया जाएगा।
पहले हिस्से में जयललिता के बचपन की लाईफ के बारे में दिखाया जाएगा, जिसमें अनिखा सुरेन्द्रन जयललिता एक स्कूल गर्ल के रोल निभा रही हैं। दूसरे हिस्से में जयललिता के जीवन के उस पहलूओं को दिखाया गया है जिसमें जयललिता ने राजनीति की दुनिया में अपना कदम रखा। वहीं तीसरे हिस्से में बताया जाएगा कि जयललिता ने कैसे एम जी रामाचंद्रन के देहांत के बाद उनकी जगह ली।
Created On :   8 Sept 2019 10:35 AM IST