अपकमिंग फिल्म यशोदा से 5 मई को उठेगा पर्दा
![The curtain will rise on May 5 from Samanthas upcoming film Yashoda The curtain will rise on May 5 from Samanthas upcoming film Yashoda](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/843436_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |4 May 2022 1:53 PM IST
सामंथा अपकमिंग फिल्म यशोदा से 5 मई को उठेगा पर्दा
डिजिटल डेस्क,हैदराबाद। मशहूर एक्ट्रेस सामंथा की अपकमिंग फिल्म यशोदा का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल, फिल्म यशोदा की पहली झलक गुरुवार सुबह 11.07 बजे देखने को मिलेगी।
हरि शंकर और हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म यशोदा में सामंथा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
सामंथा के अलावा, तमिल एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार भी लीड रोल में नजर आएंगी। उन्नी मुकुंदन भी फिल्म में प्रमुख किरदार निभाएंगे।
यशोदा का निर्माण श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 May 2022 5:31 PM IST
Tags
Next Story