नहीं रहे डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद, हार्ट अटैक से हुआ निधन

Tamil director and cinematographer kv anand dies at the age of 54
नहीं रहे डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद, हार्ट अटैक से हुआ निधन
नहीं रहे डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद, हार्ट अटैक से हुआ निधन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। तमिल डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। केवी मजह 54 साल के थे और शुक्रवार को अचानक चेन्नई में हार्ट अटैक आने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। केवी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

केवी आनंद से जुड़ी कुछ बातें

  • डायरेक्टर केवी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत फोटो जर्नलिस्ट के रूप में की थी।
  • केवी ने मशहूर सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम के साथ गोपुरा वसालिले, मीरा, देवर मगन, अमरान और थिरुदा थिरुदा जैसी हिट फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम किया।
  • केवी के काम को देखते हुए सिनेमेटोग्राफर श्रीराम ने 1994 में मलयालम फिल्म Thenmavin Kombath के लिए केवी आनंद के नाम की सिफारिश की और इस फिल्म के लिए केवी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। 
  • केवी ने साल 2005 में डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने Kana Kandaen मूवी से निर्देशन की शुरुआत की। केवी ने अयान, को, मत्रराण, अनेगन, कवन और कप्पन जैसी फिल्मों में काम किया।

 

Created On :   30 April 2021 9:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story