रॉयल अंदाज में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी, राजस्थान के इस शाही होटल में लेंगे सात फेरे

Siddharth-Kiara will be married in royal style, will take seven rounds in this royal hotel of Rajasthan
रॉयल अंदाज में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी, राजस्थान के इस शाही होटल में लेंगे सात फेरे
सिद्धार्थ-कियारा शादी रॉयल अंदाज में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी, राजस्थान के इस शाही होटल में लेंगे सात फेरे

डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। 4 साल लंबी डेटिंग के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है। दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की खबरें आने के बाद से ही फैंस दोनों की शादी को लेकर उत्साहित हैं। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादी का डेस्टिनेशन फाइनल हो गया है। दोनों बड़े ही रॉयल अंदाज में शादी करने जा रहे हैं। शादी के लिए जो डेस्टिनेशन फाइनल हुआ है वो इंडिया के टॉप 15 डेस्टिनेशन में शुमार है। 

Hotel Suryagarh Jaisalmer, Suryagarh, Luxury hotel in Jaisalmer, Rajasthan

राजस्थान के इस शाही होटल में होगी शादी

कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए बड़े ही शानदार डेस्टिनेशन को चुना है। जो इंडिया के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है। ये जगह मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान में है। स्टार कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को सात फेरे लेंगें। होटल करीब 65 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। ये होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है।

Stay: Suryagarh, Rajasthan | Nat Geo Traveller India

बावड़ी में होंगे सात फेरे

इस शाही होटल में शादी के  फंक्शन के लिए अलग अलग जगह बनी हुई हैं। होटल में बावड़ी नाम से एक जगह है। ये जगह स्पेशल शादी के फेरों के लिए बनाई गई है। मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ फेरे लेंगे। बताया जा रहा है कि इसी शाही पैलेस में हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत सभी फंक्शन होने हैं।  दूल्हा दुल्हन 4 फरवरी को यहां पहुंचेंगे। होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं।  

Suryagarh Palace - Venue - Jaisalmer City - Weddingwire.in

एक रूम का किराया होगा 2 लाख 

होटल में राजस्थानी अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जाता है। इस शाही होटल में 3 कैटेगरी में रूम मौजूद हैं, जिनका एक दिन का किराया 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है। यहां आने वाले को शाही ठाटबाट का एहसास होता है। होटल सूर्यगढ़ में कुल 84 रूम और करीब 92 बैडरूम है। इस किले में खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी के साथ-साथ शानदार इंटीरियर भी है। ये डेस्टिनेशन हर सुविधा से लेस है।

Suryagarh Palace - Venue - Jaisalmer City - Weddingwire.in 

2 करोड़ होगा एक दिन का खर्च

इस होटल में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन शादियों का आयोजन होता है। यहां वेडिंग करने के लिए बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताया जाता है। वहीं टूरिस्ट सीजन में बुक करवाने पर अक्टूबर से मार्च में करीब 2 करोड़ रुपए प्रतिदिन चार्ज किया जाता है। इस होटल के फर्नीचर से लेकर दरवाजों तक सभी को राजस्थानी टच देकर तैयार किया गया है। किले में दो डाइनिंग एरिया हैं एक पैलेस के अंदर और दूसरा ओपन स्पेस में। होटल स्विमिंग पूल, जिम, स्पा हर तरह की सुख सुविधा से लैस है। 

Suryagarh Jaisalmer Price, Address  Reviews minimum price

Created On :   7 Jan 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story