शाहिद ने मीरा के लिए बनाए पैनकेक

- शाहिद ने मीरा के लिए बनाए पैनकेक
मुंबई, (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर लॉकडाउन में अपने घर में रहकर खाने-पीने की तमाम चीजें बनाकर अपना समय खाली समय बिता रहे हैं। शाहिद हाल ही में अपनी पत्नी मीरा के लिए पैनकेक बनाते नजर आए।
मीरा ने शनिवार की शाम को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, पति के कुछ पैनकेक बनाते वक्त इंतजार कर रही हूं।
इसके बाद उन्होंने शाहिद द्वारा बनाए गए इस डिश की एक तस्वीर भी साझा की।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, सफलता। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी।
मीरा को उनकी बनाई यह डिश पसंद आने पर शाहिद भी बेहद रोमांचित दिखे।
उन्होंने लिखा, उसने वाकई में इसे खाया।
अभिनय की बात करें, तो शाहिद आने वाले समय में जर्सी में नजर आएंगे, जो इसी नाम से बनी एक तेलुगू फिल्म की रीमेक है। यह एक असफल क्रिकेटर की कहानी है, जो अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में दोबारा लौटने का प्रयास करता है।
Created On :   29 March 2020 4:01 PM IST