SSR death case: रिया चक्रवर्ती पहुंची प्रवर्तन निदेशालय, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED कर रही पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। ED ऑफिस में रिया के पिता भी मौजूद हैं। वहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती करीब 2 घंटे बाद बाहर आ गए हैं। इसके अलावा ED ने रिया के CA और सुशांत-रिया की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी को तलब किया है। ईडी ने करीब दोपहर 2 बजे श्रुति को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था।
रिया के सीए को 2 बार समन भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। अब रिया के सीए को ED के सामने पेश होना पड़ गया है। रिया के बाद ED उनके परिवार को भी समन भेज सकती है। सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आज की जाने वाली पूछताछ को टालने की गुजारिश की थी। रिया चक्रवर्ती चाहती थी कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होने तक उनसे पूछताछ न की जाए। ED ने इस गुजारिश को खारिज कर दिया था। बता दें कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए ईडी ने आज उन्हें मुंबई स्थित कार्यलय में आने के लिए समन जारी किया था।
14 जून को घर में मृत पाए गए थे सुशांत
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले की जांच के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
इसके बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पटना में दायर किए गए मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया। 5 अगस्त को इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने दोनों राज्यों की पुलिस को अपना जवाब देने के लिए कहा है।
ED का रिया चक्रवर्ती को समन
सुशांत के पिता ने FIR में रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसमें से एक आरोप सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का भी था। इसी आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया। ED ने रिया को 7 अगस्त को मुंबई में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था।
वहीं सुशांत सिंह की मौत का मामला CBI को ट्रांसफर होने के बाद SIT गठित कर रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर और डीआईजी गगनदीप गंभीर की निगरानी में जांच होगी। इन्वेस्टिगेशन टीम की अगुआई एसपी नूपुर प्रसाद करेंगी।
Created On :   7 Aug 2020 12:05 PM IST