डांस प्लस 5: डांस के जुनूनियों को मिलने वाला है मौका, पहले से भी दमदार होगा यह सीजन
![Remo DSouza Dance Reality Show Dance Plus Season 5 Coming Soon Remo DSouza Dance Reality Show Dance Plus Season 5 Coming Soon](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/10/remo-dsouza-dance-reality-show-dance-plus-season-5-coming-soon_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के फेमस डांस रिएलिटी शो "डांस प्लस" का पांचवा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी पुनीत पाठक और धर्मेश येलांडे जज के तौर पर नजर आएंगे और रेमो सुपर जज की भूमिका में रहेंगे। हर बार की तरह इस बार भी डांस के महारथीयों को मंच दिया जाएगा। जहां वे अपना टैलेंट दिखा सकें।
हालही में इस शो के बारे में बात करते हुए रेमो ने बताया कि “डांस हमेशा से ही मेरा जुनून रहा है। मैंने अब तक जो उन्नति की है उसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूं साथ ही एबीसीडी, एबीसीडी 2 और डांस प्लस की बदौलत जो मैंने इतने सालों में हासिल किया है उसके लिए भी खुश हूं। अपने करियर के शुरुआती दौर में हममें से किसी को भी नहीं पता था कि आगे का सफर कैसा रहने वाला है लेकिन मुझे खुशी है कि हमने खुद पर विश्वास दिखाया और आगे बढ़ गए।”
रेमो ने आगे कहा, “हमारे जुनून ने देश के कोने-कोने में छिपे टैलेंट को ढूंढ कर बाहर निकाला है। इस बार डांस प्लस और भी ज्यादा बड़ा और धमाकेदार होने वाला है। हम देश की उभरती हुई प्रतिभा को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।”
Created On :   24 Oct 2019 3:49 PM IST