नेहा धूपिया ने की न्यू बॉर्न बेबी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो शेयर, कहा- फ्रीडम टू फीड
![Neha shares a picture of her new born baby breastfeeding Neha shares a picture of her new born baby breastfeeding](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/10/neha-shares-a-picture-of-her-new-born-baby-breastfeeding_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |28 Oct 2021 9:12 AM IST
फोटो वायरल नेहा धूपिया ने की न्यू बॉर्न बेबी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो शेयर, कहा- फ्रीडम टू फीड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने नवजात बेटे को स्तनपान कराते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, फ्रीडम टू फीड (खाने की आजादी) नेहा की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 82,000 लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीर में वह एक कुर्सी पर बैठी अपने बेटे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं।
नेहा और उनके अभिनेता पति अंगद बेदी ने इस महीने की शुरूआत में 3 अक्टूबर को अपने दूसरे जन्म का स्वागत किया था। जिसकी जानकारी अंगद ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दंपति की मेहर नाम की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था।
नेहा और अंगद ने मई 2018 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। वहीं जुलाई 2021 में दोनों ने घोषणा की थी कि वे अपने दूसरे बच्चे का जल्द स्वागत करेंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   27 Oct 2021 5:00 PM IST
Next Story