किंग खान की बेटी सुहाना खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन से की तस्वीरें शेयर, किलर लुक में आईं नजर
![King Khans daughter Suhana Khan shares pictures from birthday celebration, seen in killer look King Khans daughter Suhana Khan shares pictures from birthday celebration, seen in killer look](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/king-khans-daughter-suhana-khan-shares-pictures-from-birthday-celebration-seen-in-killer-look_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मी दुनिया के जानेमाने दिग्गज अभिनेता शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान ने अपना 22 वां जन्मदिन बीते 22 मई को ऊटी में अपकमिंग फिल्म द-आर्चीज के को-स्टार्स के साथ मनाया। अब उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए, अपने चाहने वालो को खास तोहफा दिया है।
इस तरह छाई जन्मदिन की पर्टी में सुहाना
सुहाना ने अपने खास दिन को आने वाली मूवी द-आर्चीज के को-स्टार्स के साथ मोज मस्ती करते हुए एंजॉय किया। फोटोज में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं। इसके साथ बर्थडे गर्ल सुहाना अपने ग्लैमरस अंदाज बेहद खुश और एंजॉय करती दिखाई दें रही हैं।
सुहाना ने हॉट लुक में ढाया कहर
सुहाना ने इस खास दिन वन ऑफ शोल्डर ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस पहना था, साथ में ग्लोइंग मेकअप जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थी। इसके साथ ही बर्थडे के डेकोरेशन में कलरफुल बैलून्स, फूल और कैंडल का बेहद खुबसुरत इस्तेमाल किया गया था। सुहाना ने जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कुछ ही समय में उनके चाहने वालों ने लाइक और बधाई की बौछार कर दी।
फिल्म "द आर्चीज" से सुहाना अपना एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं। मूवी से बर्थडे गर्ल का नया स्टाइल सामने आ गया है। जिसको उनके फैंस द्वारा पहले से ज्यादा पसंद किया जा रहा है, अब ये देखना बाकी है कि सुहाना की ये फिल्म उनके चाहने वालों को कितनी पंसद आती है।
Created On :   24 May 2022 4:32 PM IST