किंग खान ने फिल्म पठान के लिए नहीं ली अपनी फीस, फिर भी हुई मोटी कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में किंग कहलाने वाले शाहरुख खान ने 2018 में फिल्म ''जीरो'' के फ्लॉप होने के 4 साल बाद ''पठान'' फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की थी और शाहरुख की यह वापसी काफी कमाल भी रही। जहां पठान से पहले बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही थी वहीं पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सभी रिकॉर्डस भी तोड़ दिए। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पठान एक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं और इसमे सलमान खान ने भी केमियों किया हैं, इस फिल्म में शाहरूख संग सलमान खान को देखकर फैंस काफी खुश भी हुए थे। खास बात यह है कि फिल्म पठान के लिए किंग खान ने फीस चार्ज नहीं की थी। लेकिन फिर भी उन्होंने इस फिल्म से काफी कमाई की।
पठान से शाहरुख खान ने की मोटी कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 270 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की, जिससे प्रोडक्शन को कुल 333 करोड़ का प्रॉफिट हुआ। आपको बता दें कि, शाहरुख ने इस फिल्म में अपनी फीस चार्ज नहीं की थी क्योंकि उन्होंने फिल्म के प्रॉफिट में 60 प्रतिशत का हिस्सा ले लिया था। जिससे इस फिल्म से शाहरुख ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की।
किंग खान की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि, पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख अब फिल्म ''जवान'' में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। खबरों से पता चल रहा है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और थलपती विजय केमियों करेंगे। फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई हैं और इसका निर्देशन एटली कुमार ने किया हैं। यह फिल्म 2 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं। इसके बाद शाहरुख फिल्म ''डंकी'' में नजर आएंगे जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।
Created On :   19 April 2023 2:52 PM GMT