कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने रिलीज से पहले की लागत से ज्यादा की कमाई, इतने में बिके डिजिटल राइट्स

Karthik Aryans film Shehzada earns more than its pre-release cost
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने रिलीज से पहले की लागत से ज्यादा की कमाई, इतने में बिके डिजिटल राइट्स
फिल्म 'शहजादा' कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने रिलीज से पहले की लागत से ज्यादा की कमाई, इतने में बिके डिजिटल राइट्स

डिजिटल डेस्क मुंबई। इन दिनों कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्टर जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को कल यानी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस कार्तिक के नए अवतार को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं रिलीज के पहले ही फिल्म ने कमाई करना शुरु कर दिया है। फिल्म के डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं जिससे फिल्म ने अपनी लागत से 70% से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस हफ्ते ही फिल्म की प्री बुकिंग चालू की गई थी। 

इतने में बिके डिजिटल राइट्स
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के अनुसार फिल्म ‘शहजादा’ को 85 करोड़ रुपये के बजट में बना कर तैयार किया गया है। जिसमें 65 करोड़ रुपये प्रोडक्शन की लागत और बाकी 20 करोड़ रुपये प्रिंट और एडवरटाइजमेंट पर खर्च किए गए हैं। वहीं  फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं जबकि ‘शहजादा’ के सैटेलाइट राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं। वहीं खबरे हैं कि ‘शहजादा’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। वहीं फिल्म के ओवरसीज राइट्स भी 5 करोड़ रुपये में बिके हैं।

इस फिल्म से मिलेगी टक्कर
फिल्म पठान के कारण शहजादा की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था। लेकिन फिल्म की रिलीज के दिन हॉलीवुड से मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया' भी 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। ये मार्वल के लाइन-अप की उन फिल्मों में से है जिनका इंतजार फैन्स को सबसे ज्यादा है। भारत में मार्वल की फिल्मों के बड़े फैंस हैं। इस स्टूडियो की पिछली फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' ने भी इंडिया में अच्छी कमाई की थी। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है फिल्म को एक बड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा।  

तेलुगू फिल्म का रिमेक है फिल्म
शहजादा रोहित धवन द्वारा निर्देशित एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। यह 2020 की तेलुगू फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की रिमेक है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहजादा के अलावा, कार्तिक के पास इस साल सत्यप्रेम की कथा है और वह आशिकी का तीसरा पार्ट में भी नजर आएंगे। उनके पास कबीर खान की बिना टाइटल वाली स्टोरी भी है।

Created On :   16 Feb 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story