अभिनेत्री संजना गलरानी ने सिद्धार्थ के निधन पर जताया शोक, कहा- हमने साथ काम किया था
![Kannada actress Sanjana Galrani pays tribute to sidharth shukla Kannada actress Sanjana Galrani pays tribute to sidharth shukla](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/09/kannada-actress-sanjana-galrani-pays-tribute-to-sidharth-shukla_730X365.jpg)
- कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी ने सिद्धार्थ को कहा क्लासी बॉय
- श्रद्धांजलि अर्पित की
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी ने लोकप्रिय छोटे पर्दे के अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में कहा कि हमने टीवी शो मुझसे शादी करोगे में साथ काम किया, वह बहुत क्लासी लड़का था।
#RIPSidharth #RIPSidharthShukla#SanjjanaaGalrani shares her work experience with #SidharthShukla in mujhse shaadi Karogi@sanjjanagalrani pic.twitter.com/9LJla9WWQp
— Actor Kayal Devaraj (@kayaldevaraj) September 2, 2021
उन्होंने बताया कि यह वास्तव में बुरी खबर है। मैं स्तब्ध हूं। इतना अच्छा दिखने वाला अभिनेता, वह अब नहीं रहा। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। पिछले साल सुशांत था, इस साल सिद्धार्थ है, हो क्या रहा है। वह कितना फिट हुआ करता था, वह इतना उत्तम दर्जे का और संतुलित बंदा (लड़का) था। उन्होंने कहा कि वह मेरे पसंदीदा हैं। मैंने उनका नवीनतम दिल को करार आया गाना बार-बार देखा। वह हर मंच पर मौजूद थे।
(आईएएनएस)
Created On :   3 Sept 2021 2:00 PM IST