गणेश आचार्य की देहाती डिस्को ने मचाया धमाल, दर्शकों से फिल्म को मिला पॉजिटिव रिस्पॉस
By - Bhaskar Hindi |30 May 2022 6:34 AM
देहाती डिस्को पब्लिक रिव्यू गणेश आचार्य की देहाती डिस्को ने मचाया धमाल, दर्शकों से फिल्म को मिला पॉजिटिव रिस्पॉस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के लोकप्रिय कोरियोग्राफर गणेश आचार्य दर्शको के लिए अपनी डांस फिल्म देहाती डिस्को लेकर आए, जे बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचा रहा है। फिल्म में भोजपूरी सुपरस्टार और एमपी रवि किशन एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म ग्रामीण रूढि़वादी धारना को दिखाती है जहां जांस को लोग अभी भी उतना सम्मान नहीं देते हैं। इसके अलवा फिल्म में मेलोड्रामैटिक डायलॉग्स हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींचते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर पब्लिक काफी पॉजिटिव रिस्पॉस दे रही है, वहीं उनका कहना है कि इस तरह की स्टीरी लाइन के साथ और फिल्में बननी चाहिए। देसी गानो से भरे इस फिल्म का पब्लिक रिव्यू वीडियो यहां देखें।
Created On : 30 May 2022 12:01 PM
Next Story