बॉलीवुड की इन पांच नाग-नागिन पर आधारित फिल्में जिसे देखकर फैन्स हो गए थे हैरान, आज भी इन फिल्मों की करते है लोग तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीतें सात दशक के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्में नाग- नागिन को लेकर बनीं है। नाग और नागिन की प्रेम कहानी और फिर बदला लेने के कहानी लोगों को खूब पसंद आती थी। यही कारण है कि पहले के समय में नाग और नागिन पर आधारित फिल्में हमें देखने को मिलती थी। दौर बदला है और इसके साथ ही लोगों की पसंद भी बदल गई। यही वजह है कि अब इस तरह की फिल्में नहीं बन रही है।
आइए जानते है नाग-नागिन के ऊपर बनीं दमदार फिल्मों के बारे में
नागिन (1954)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नागिन पहली फिल्म है। इस फिल्म में इच्छाधारी नागिन की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया था। चूंकि उस समय में सांप के डसने का डर लोगों में रहता था, इसी विचार ने डायरेक्टर नन्दलाल जसवंत के फिल्म नागिन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस वैजयंती माला और एक्टर प्रदीप कुमार ने शानदार अभिनय का अभिनय किया था। इस फिल्म के म्यूजिक ने आने वाली फिल्मों के लिए राह आसान कर दी। इस फिल्म का एक गाना जो काफी मशहूर है, उसके बोल है- मेरा मन डोले, मेरा तन डोले
नगीना (1986)
नाग और नागिन पर आधारित बनी पहली फिल्म के लगभग 30 साल बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखा गया। इस पर फिल्में बनना बंद हो गई थी। लेकिन फिल्म निर्देशक हरमेश मल्होत्रा ने रिश्क उठाते हुए श्रीदेवी, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी को साथ लेकर फिल्म नगीना बना डाली। इस फिल्म में सपेरा बने एक्टर अमरीश पुरी नागमणि की तलाश में रहते है। इस फिल्म में नागिन का रोल श्रीदेवी ने निभाया था जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया। यहां तक कि इस फिल्म की वजह से श्रीदेवी को सबसे बेस्ट नागिन माना गया था। इस फिल्म का एक गाना जो काफी हिट हुई थी, उसके बोल है- मैं नागिन तू सपेरा
नाचे नागिन गली गली (1989)
इस फिल्म की कहानी अन्य नाग-नागिनों पर बनीं फिल्म से थोड़ी अलग थी। फिल्म में प्रेमी नाग-नागिन की जोड़ी दुश्मन से बचने के लिए बिछड़ जाती है और इसके बाद शुरू होती है एक दुसरे को वापस पाने की कहानी। बता दें कि फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्री के अलावा महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभा चुके नितीश भारद्वाज मुख्य भूमिका में थे।
जानी दुश्मन (2002)
फिल्म जानी दुश्मन में नागिन की मौत हो जाती है और नाग उसकी मौत का बदला लेता है। फिल्म में अरमान कोहली नाग तो मनीषा कोइराला ने नागिन का रोल निभाया था। इनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, आदित्य पंचोली, रजत बेदी, शरद कपूर, अतुल अग्निहोत्री से लेकर सन्नी देओल ने भी अभिनय किया था।
दूध का कर्ज
फिल्म की कहानी बिलकुल अलग तरह की थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नीलम और अरुणा इरानी मुख्य किरदार में थे। फिल्म में नागिन अपने दूध का कर्ज चुकाने के लिए काम कर रही होती है।
हिस्स
इसके अलावा साल 2010 में सांप को लेकर मलिका शेहरावत ने हिस्स नाम की फिल्म में काम किया था जिसे हॉलीवुड डायरेक्ट ने डायरेक्ट किया था। हालांकि फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
Created On :   1 Aug 2022 4:43 PM GMT