Film Review: 'द वेकिंग ऑफ नेशन' के बाद निकिता दत्ता ने एक बार फिर किया जादु, सैफ अली खान के साथ दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

द वेकिंग ऑफ नेशन के बाद निकिता दत्ता ने एक बार फिर किया जादु, सैफ अली खान के साथ दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री
  • फिल्म समीक्षा : ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स
  • बैनर: मारफ्लिक्स पिक्चर्स
  • कलाकार : सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर
  • निर्देशक : कूकी गुलाटी, रॉबी ग्रेवाल
  • निर्माता : सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद
  • अवधि : 1 घंटा 58 मिनट
  • रिलीज़ डेट: 25 अप्रैल 2025
  • प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स
  • रेटिंग: ⭐️⭐️⭐️ 1/2

'धूम' और रेस फ्रैंचाइचीज जैसी फ़िल्मों मे जिस प्रकार करोड़ों की चोरी देखने को मिलती है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सैफ अली ख़ान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता स्टारर फ़िल्म ज्वेल थीफ द हिस्ट बेगिंस की स्टोरी भी एक चोरी पर आधारित है। दमदार रहस्य और रोमांच से भरी इस फिल्म में कुणाल कपूर भी दिखाई दे रहे हैं। माफिया, चोर पुलिस का यह खेल कैसा है, जानते हैं इस रिव्यू में.

कहानी

यह कहानी चार प्रमुख चरित्रों के इर्द गिर्द घूमती है अडरवर्ल्ड माफिया राजन औलक (जयदीप अहलावत), शार्प माइंडेड ज़्वैल थीफ़ रेहान रॉय (सैफ अली ख़ान), राजन की पत्नी फराह (निकिता दत्ता) और मुंबई पुलिस का एसटीएफ आफ़िसर विक्रम पटेल (कुणाल कपूर). सोसायटी में एक पेंटर और आर्ट लवर की छवि बनाए हुए राजन औलक दरअसल अंडरवर्ल्ड माफिया है. उसे एक दिन पता चलता हैं कि अफ्रीका का मशहूर कोहिनूर रेडसन वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया में प्रदर्शनी के लिए आया है. वह इस रेडसन को अपने इंटरनेशल माफिया मूसा के लिए चोरी करने का प्लान बनाता है। इस चोरी को अंजाम देने के लिए वह रेहान रॉय की फ़ैमिली को फँसाकर उसे मुंबई आने पर मजबूर करता है। राजन को 500 करोड़ की चोरी करनी होती है और उसके लिए वह रेहान को हायर करता है। बुडापेस्ट से इंडिया आने के लिए रेहान मुंबई पुलिस को मोहरा बनाता है। एक इंटरनेशनल थीफ़ होने के चलते रेहान अपने पिता से सारे संबंध तोड़ चुका है लेकिन रेहान अपने पिता से बहुत भावात्मक लगाव रखता है। राजन औलक से मिलने पर रेहान को पता चलता है, उसकी पत्नी फराह के फ़ैमिली को फँसाकर जबरदस्ती अपने साथ रखा है।

रेडसन की चोरी का प्लान शुरू हो जाता है. राजन के खतरनाक इरादे हैं। रेहान को हर कदम पर खतरा है. एसटीएफ ऑफिसर विक्रम पटेल उसके हर प्लान पर नजर रखा है. क्या कोहिनूर रेडसन की चोरी सफल हो पाएगी? राजन की क़ैद में फराह क्या कुछ कर पाएगी, यह जानने के लिए आपको यह फ़िल्म देखनी होगी, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

परफ़ॉर्मेंस

फ़िल्म में जहां तक अदाकारी का मामला है सैफ अली खान, जयदीप अहलावत के साथ निकिता दत्ता ने भी अपनी नेचुरल एक्टिंग से प्रभावित किया है. सैफ अली ख़ान ने रेहान के रोल को यादगार बना दिया है. एक्शन हो, रोमांच हो, या पिता के साथ भावनात्मक दृश्य हों, हर सीन मे उन्होने अपनी बेमिसाल मौजूदगी दर्ज करवाई है. जयदीप अहलावत निगेटिव भूमिका को एक नए स्तर पर लेकर गए हैं. एसटीएफ के आफ़िसर के रोल में कुणाल कपूर भी दर्शकों को याद रह जाते है.

लेकिन इस फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं निकिता दत्ता. बतौर अभिनेत्री, उनकी अदाकारी में एक जुनून नजर आता है. अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए भयानक अपराधी राजन के साथ रहने का दर्द उनके चरित्र फराह के चेहरे पर स्पष्ट रूप से झलकता है। जयदीप अहलावत और सैफ अली खान जैसे मंझे हुए ऐक्टर के बीच में उनकी अद्भुत अदाकारी उनके कैरियर ग्राफ को बुलंदी तक ले जाती है. 'द वेकिंग ऑफ नेशन' के बाद, निकिता दत्ता ने एक बार फिर अपनी जादुई ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. 'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान के साथ उनका तालमेल बहुत ही नेचुरल प्रतीत होता है.

निर्देशन

निर्देशक कुक्की गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने एक क्लासिक कहानी पर लाजवाब रहस्यमयी और एंगेजिंग फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म बहुत तेज रफ्तार है. बुडापेस्ट, मुंबई, लंदन, और इंस्तांबुल फ़िल्म की कहानी कई देशों से होकर आगे बढ़ती है. सुमित अरोड़ा ने फ़िल्म के दमदार संवाद लिखे हैं और डेविड लोगन की पटकथा ऑडियंस को क्लाइमेक्स तक बांध कर रखती है। फ़िल्म में कई विदेशी लोकेशंस को सुन्दरता से दर्शाया गया है।

इस वीकेंड पर नया कंटेंट क्या देखें तो सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की गज़ब की ऐक्टिंग से सजी यह फ़िल्म इस हफ़्ते ओटीटी पर एक बेहतर विकल्प हो सकती है. बहुत तेजी से भागती स्टोरी, टर्न ट्विस्ट, साजिश, धोखा, रोमांच, बैकग्राउंड म्यूज़िक और प्रमुख एक्टर की देखने लायक एक्टिंग - ज्वेल थीफ आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो बीच मे ब्रेक नहीं ले सकते.

Created On :   26 April 2025 11:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story