फेमस साउथ कोरियन पॉप बैंड़ बीटीस ने की ब्रेक पर जाने की अनाउसमेंट, दुनियाभर के फैंस में छाई मायूसी

Famous South Korean pop band Beats announces to go on break, fans all over the world are disappointed
फेमस साउथ कोरियन पॉप बैंड़ बीटीस ने की ब्रेक पर जाने की अनाउसमेंट, दुनियाभर के फैंस में छाई मायूसी
हॉलीवुड फेमस साउथ कोरियन पॉप बैंड़ बीटीस ने की ब्रेक पर जाने की अनाउसमेंट, दुनियाभर के फैंस में छाई मायूसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीटीस बैंड़ आज दुनिया में सबसे मशहूर बैंड़स में से एक हैं। बीटीस की लोकप्रियता सिर्फ कोरिया ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है। बीटीस के गाने दुनियाभर में सुने जाते हैं। कुछ समय पहले बीटीस बैंड़ के गाने डायनामाईट ने यूटूब पर सारे रिकार्डस तोड़ दिए थे। साउथ कोरियन पॉप बैंड़ की पॉपुलरिटी आप इस बात से जान सकते है कि बीटीस साउथ कोरियन जीडीपी में एक बड़ा हिस्सा रखते हैं और जीडीपी के लिए अरबो डॉलर पैदा करते हैं।

अब खबर आ रही है कि बीटीस बैंड़  मेंबर्स अपने पर्सनल करियर को आगे बढ़ाने के लिए ब्रेक पर जा रहे हैं। यह खबर सुनते ही दुनियाभर के फैंस में मायूसी छा गई हैं। खबरो की माने तो बीटीस बैंड़ मेंबर्स अब अपनी पर्सनल ग्रोथ देखना चाहते हैं,हालांकि बैंड़ ने साफ किया है कि वे अलग नही हो रहे है और कुछ समय बाद वापस लौटेंगें। बीटीस बैंड़ मेंबर्स पिछले 9 साल से एक साथ में थे। बीटीस मेंबर्स ने यह घोषणा अपने हर साल होने वाले फेस्टा डिनर में की । बीटीस हर साल अपने बैंड़ की एनिवर्सरी पर हर साल फेस्टा डिनर रखता हैं।

ब्रेक पर जा रहा है बीटीस बैंड़

बीटीस बैंड़ मेंबर्स 9 साल के बाद अलग होने जा रहे हैं। बीटीस बैंड़ मेंबर्स पिछले 9 साल से साथ में थे इस दौरान उन्होने कई अवॉर्डस जीते जिसमे उन्होने म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड ग्रेमी भी जीता । बीटीस ने यह घोषणा अपने हर साल एनिवर्सरी पर होने वाले फेस्टा डिनर पर की। बीटीस मेंबर्स ने यह घोषणा एक यूटूब वीडियो के जरिये कि जिसके अंत में बीटीस मेंबर्स काफी भावुक नजर आ रहे थे।

हाल ही में मिले थे अमेरिकी राष्ट्रपति से 

बीटीस बैंड़ मेंबर्स यूनाईटेड नेशन की बहुत सारे कैंपेनस से जुडे हुए हैं। वे समय समय पर अलग अलग मुद्दो पर अपनी आवाज उठाते रहते हैं । हाल ही में अमेरिका में एशियन्स पर बढ़ रहे कार्ई्म्स पर बैंड़ अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मिला था। बैंड़ ने यह भी साफ किया है कि वे जल्द ही वापस लौटेंगे ।

Created On :   15 Jun 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story