फेमस सिंगर KK का कोलकाता में हार्ट अटैक से निधन, फैन्स में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया शोक

Famous singer KK dies in Kolkata, wave of mourning among fans
फेमस सिंगर KK का कोलकाता में हार्ट अटैक से निधन, फैन्स में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया शोक
दुखद खबर फेमस सिंगर KK का कोलकाता में हार्ट अटैक से निधन, फैन्स में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। फेमस सिंगर केके का 53 साल की उम्र में कोलकाता में दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि सिंगर केके का कोलकाता में कंसर्ट के दौरान निधन हो गया। उन्हें परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

हालांकि हार्ट अटैक को लेकर डॉक्टर अभी कुछ कहने से बच रहे है। केके की आवाज ऐसी थी कि हर किसी के दिल को छू जाती थी। 23 अगस्त 1970 को जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है। केके की फैन्स फॉलोइंग केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। इस खबर के बाद उनके फैन्स में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

केके बॉलीवुड के वो गायक है जिनके गाए हुए गाने कभी पुराने नही होते। खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को और कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स और तड़प तड़प के इस दिल से जैसे सैड सॉन्ग्स, के के किसी भी गाने को अपनी आवाज के जादू से सुनने वाले के दिल में उतार देते हैं।

केके ने यारों दोस्ती बड़ी हसीन है, तू ही मेरी शब है, तू ही मेरी शब है, आवारापन बंजारापन, मैंने दिल से कहा औक खुदा जाने के मैं फिदा हूं जैसे तमाम गानों में अपनी आवाज दी थी। उनके गानों को सुनने के बाद लोग उनके फैन्स बन जाते थे। अपनी मधुर आवाज से समां बांधने वाले केके अब दुनिया को छोड़ चुके हैं, केवल उनकी यादें ही बची हैं। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

 

 

 

 

Created On :   31 May 2022 6:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story