Video: प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी
![ekta kapoor organized baby shower party for her friend Anita Hasanandani everyone poses with her huge baby bump ekta kapoor organized baby shower party for her friend Anita Hasanandani everyone poses with her huge baby bump](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/ekta-kapoor-organized-babyshower-party-for-her-friend-anita-hasanandanieveryone-poses-with-her-huge-baby-bump2_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,मुंबई। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी प्रेग्नेंट दोस्त और एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के लिए शानदार बेबी शॉवर पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें अनीता के पति रोहित रेड्डी, टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूजा, सनाया ईरानी सहित टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। अनीता ने अपने बेबी शॉवर की कई फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
अनीता ने पार्टी में पीले रंग की ड्रेस पहनी है, जिसमें वो अपना बेबी बंप दिखाते हुए पोज़ दे रही हैं और बेहद खूबसूरत भी लग रहीं है। फोटो शेयर करते हुए अनीता ने लिखा कि, थैंक्यू सो मच हमें होस्ट करने के लिए.... वही अनीता ने @tanusridgupta @ektarkapoor को फोटो टैग भी किया।
बता दें कि एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, "ईमानदारी से कहूं तो, यह भगवान की योजना थी और यह बिल्कुल सही समय है। मैं और रोहित 10 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, 7 साल हमारी शादी को हो गए, इसलिए हम अब बच्चे के लिए बिल्कुल तैयार है। ”हमने सोच कर रखा था और अब हमारा सपना सच होने जा रहा है।
Created On :   21 Dec 2020 4:15 PM IST