टीजर के ट्रोलिंग से परेशान डायरेक्टर ओम राउत कहा- फिल्म छोटे पर्दे के लिए नहीं बनी है

Director Om Raut upset by teaser trolling said – The film is not made for the small screen
टीजर के ट्रोलिंग से परेशान डायरेक्टर ओम राउत कहा- फिल्म छोटे पर्दे के लिए नहीं बनी है
आदिपुरुष पर बवाल  टीजर के ट्रोलिंग से परेशान डायरेक्टर ओम राउत कहा- फिल्म छोटे पर्दे के लिए नहीं बनी है

डिजिटल डेस्क मुंबई। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर पड़ा है।  2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद से ही फिल्म में किरदारों के लुक और VFX को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं सैफ अली खान के रावण अवतार से भी फैंस ना खुश हैं। आपको बता दें कि, मंगलवार को फिल्म आदिपुरुष के टीजर की 3D स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत फिल्म के बचाव में सामने आये हैं। साथ ही उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों पर जमकर निशाना भी साधा है।

ओम राउत ने टोड़ी चुप्पी 

आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं अयोध्या में "आदिपुरुष" के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया। प्रभास और कृति सेनन फिल्म निर्देशक ओम राउत और भूषण कुमार के साथ अयोध्या पहुंचे थे। जहां आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने टीजर को मिल रहे निगेटिव रिस्पॉन्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। फिल्म का बचाव करते हुए उन्होनें ने कहा कि, वे टीजर की ट्रोलिंग से काफी निराश हैं। हालांकि, ओम राउत ने कहा कि, वो इस तरह के रिस्पॉन्स से हैरान नहीं थे। उन्हें कहीं ना कहीं इसका अनुमान पहले से था।

उन्होंने कहा कि, जब सिनेमाघरों में लोग फिल्म को देखेंगे तो उनका रिएक्शन इसी वीएफएक्स के प्रति बिल्कुल अलग होगा। ओम राउत ने आगे कहा, "टीजर को मिल रही आलोचना से मुझे ताज्जुब भी नहीं है क्योंकि लोगों ने इसे छोटे स्क्रीन पर ही देखा है। हम चाहते हैं कि लोग आएं और फिल्म देखें क्योंकि ये रामायण है...हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। इसलिए, जैसा कि मैंने कहा, मुझे आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि ये फिल्म छोटे पर्दे के लिए नहीं बनी है। ये बड़ी स्क्रीन के लिए बनी है और मैं इसे छोटी स्क्रीन पर नहीं दिखा सकता।

उन्होंने कहा कि ये ऐसा माहौल है जिसे मैं काबू में नहीं कर सकता। मैं इसे कभी भी YouTube पर नहीं डालता लेकिन यह समय की जरूरत या कहें कि मांग थी जो, हमें ऐसा करना पड़ा। हमें आदिपुरुष की टीजर यूटूब पर डालना पड़ा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। 

आदिपुरुष  से खुश नहीं है प्रभास? 
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रभास फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के साथ गुस्से में बात करते नजर आ रहे हैं। अब इसे फिल्म के टीजर से जोड़कर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहें हैं कि वायरल वीडियो अयोध्या में आदिपुरुष के टीजर की स्क्रीनिंग के बाद प्रभास के रिएक्शन का है। टीजर को देखकर प्रभास भी मेकर्स पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बेहद कड़े स्वभाव में डायरेक्टर ओम को अपने रूम में आने के लिए कहा है। 

अगले साल होगी फिल्म रिलीज
ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिन्दी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नण भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही  इसे आईमैक्स और 3डी वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा। 
 

Created On :   5 Oct 2022 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story