हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ और केजीएफ के बीच टकरार, केजीएफ चैप्टर-2 400 करोड़ के पार

Conflict between Hollywood film Doctor Strange in the Multiverse of Madness and KGF, KGF Chapter-2 on 400 crores
हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ और केजीएफ के बीच टकरार, केजीएफ चैप्टर-2 400 करोड़ के पार
केजीएफ चैप्टर-2 का धमाल हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ और केजीएफ के बीच टकरार, केजीएफ चैप्टर-2 400 करोड़ के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपना दमदार वर्चस्व बनाने में कायम रहती हैं। लेकिन हाल के कुछ दिन पहले रॉकी भाई की "केजीएफ चैप्टर-2" को सीधे टक्कर देने के लिए शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करते हुए फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ को पिछे छोड़ दिया है। हिंदी संस्करण के अनुसार डॉक्टर स्ट्रेंज ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। 

तीसरे हफ्ते में भी तोड़ा कमाई का रेकॉर्ड

‘केजीएफ चैप्टर-2’ फिल्म के तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो बीते, गुरुवार तक के कलेक्शन में भी एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला है। अभी तक कि हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों की बात करे तो कलेक्शन के हिसाब से ये फिल्म दूसरे नंबर पर रही। इस हफ्ते रिलीज हुई दो नई हिंदी फिल्में ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ को मात देते हुए 49.14 करोड़ रुपये केवल हिंदी वर्जन से ही कमा लिया हैं। हिंदी में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने तीसरे हफ्ते में 69.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

 केजीएफ चैप्टर-2 हिन्दी में 400 करोड़ पार

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को पहले ही मात देते हुए चौथे हफ्ते के पहले दिन 400 करोड़ रुपये के करीब की कमाई की। लेकिन हॉलीवुड की फिल्म चुनौती दे रही हैं इसी के बीच भी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना बनायी हुई हैं और इसके हिंदी संस्करण ने 23वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 401 करोड़ रुपये के पार पहुंचा गया हैं। ‘बाहुबली-2’ फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा रिलीज के 18वें दिन छू लिया था।

हफ्तेवार की कमाई केजीएफ चैप्टर-2 की

‘केजीएफ चैप्टर-2’ फिल्म ने तकरीबन 401.45 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन से की हैं। अरग रिलीज के 23वें दिन  की बात करें तो करीब 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने केवल हिंदी में करीब 3.50 करोड़ रुपये, कन्नड़ में करीब 1.50 करोड़ रुपये, तमिल में करीब एक करोड़ रुपये, तेलुगू में 50 लाख और मलयालम में करीब 25 लाख रुपये की कुल कमाए हैं। ‘केजीएफ चैप्टर-2’ हिंदी में रिलीज के पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 80.18 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 49.14 करोड़ रुपये की कमाई। 

देश में अधिक की कमाई करने वाली 5 बड़ी फिल्में

भारत में निर्मित हिंदी फिल्में और कई भाषा में डब होकर रिलीज हुई फिल्मों में साउथ की फिल्म बाहुबली-2 ने कुल 510 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है और रैंक में भी। केजीएफ चैप्टर-2 ने कुल 401.45 करोड़ रुपये की कमाई का आंकडा छू लिया जो दूसरे नंबर पर बनी है। इसके बाद आमिर खान की दंगल ने 387.38 करोड़ की कमाई की और तीसरे पायदान पर टीकी हैं। रणबीर की संजु फिल्म ने कुल 342.53 करोड़ रुपये कमाई की जो चौथे पायदान पर हैं। अगर आमिर खान की एक और फिल्म पीके की बात करें तो कमाई में यह 5 स्थान पर हैं जो कुल 340.80 करोड़ रुपये कमाई की हैं। 

Created On :   7 May 2022 6:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story