रवीना, फराह, भारती पर ईसाई समुदाय को आहत करने का मामला दर्ज, जानें वजह?
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पंजाब पुलिस ने अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान ईसाई समुदाय की भावनाओं को आहत करने को लेकर मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह मामला अमृतसर जिले के अजनाला शहर में क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जाफर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हालेलुया शब्द बोलते हुए स्टार्स ने उसे महत्वहीन कर दिया, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हालेलुया यहूदी शब्द है, जिसका अर्थ होता है, भगवान का शुक्रिया।
जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण रूप से धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य करने के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विक्रम जीत दुग्गल ने कहा कि कार्यक्रम की वीडियो फुटेज के साथ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   27 Dec 2019 7:51 AM IST