केबीसी: शिवाजी महाराज से जुड़े इस सवाल पर हुआ ट्रोल, लोगों ने कहा #BoycottKBC

Boycott KBC Is Trending On Social Media Know The Reason
केबीसी: शिवाजी महाराज से जुड़े इस सवाल पर हुआ ट्रोल, लोगों ने कहा #BoycottKBC
केबीसी: शिवाजी महाराज से जुड़े इस सवाल पर हुआ ट्रोल, लोगों ने कहा #BoycottKBC

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन रिएलिटी शो "कौन बनेगा करोड़पति" इन दिनों अपने एक सवाल के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। जिसकी वजह से शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। दरअसल, हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल किया। इसके आप्शन में जिस तरह से नाम पेश किए गए, उस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। 

दरअसल, शो पर सवाल पूछा गया कि इनमें से कौनसे शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन थे- महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महराजा रंजीत सिंह और शिवाजी। इन आप्शन में छत्रपति शिवाजी का नाम सिर्फ शिवाजी मेंशन किया गया। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि शो में ग्रेट छत्रपति शिवाजी महाराज की डिसरिस्पेक्ट की गई है। इसलिए लोग इस शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि जिन्होंने हमारे देश की रक्षा की। उनके नाम का सम्मान नहीं किया गया। छत्रपति शिवाजी को सिर्फ शिवाजी कहा गया। जबकि लोगों की हत्या करने वाले शख्स को मुगल सम्राट कहकर संबोधित किया गया।

Created On :   8 Nov 2019 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story