बॉलीवुड के भाईजान को पड़ी बॉडीगार्ड की जरूरत, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा

Big decision of the state government, Salman Khan will get Y + security
बॉलीवुड के भाईजान को पड़ी बॉडीगार्ड की जरूरत, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा
सलमान खान सुरक्षा बॉलीवुड के भाईजान को पड़ी बॉडीगार्ड की जरूरत, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क मुंबई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बड़ा दी है। सलमान खान को मुंबई पुलिस की ओर से वाई प्लस सुरक्षा दी जाएगी। पिछले दिनों अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे पहले कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता को जान से मारने की धमकी दे चुका है। लॉरेंस ने जनवरी 2018 में जोधपुर की एक अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। पिछले चार साल से सलमान खान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप भी लॉरेंस पर हैं। 

कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्लका में हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई पर तकरीबन 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है। लॉरेंस करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक है। कहा जाता है कि पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में हार के चलते लॉरेंस की जिंदगी जुर्म के रास्ते पर चल पड़ी। लॉरेंस के पिता खुद पुलिस रहे हैं, लेकिन बेटे को जर्म के रास्ते पर जाने से नहीं रोक पाए।

सलमान खान को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस?
कुख्यात माफिया लॉरेंस ने जनवरी 2018 में जोधपुर की एक अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बालीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या करना चाहता था। इसके पीछे वजह यह है कि सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इसके बाद सलमान खान और असिन अभिनीत फिल्म "रेडी" की शूटिंग के दौरान एक बार लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान खान पर हमले की पूरी योजना बनाई भी थी। लेकिन उसकी यह योजना असफल हो गई थी। बताया जाता है कि गैंगस्टर बिश्नोई समाज से है। ऐसे में काले हिरण के शिकार को लेकर वह नाराज था, जिसमें सलमान भी आरोपी बने थे।

हिरणों की रक्षा के लिए जाना जाता है विश्नोई समुदाय
राजस्थान में विश्नोई समुदाय हिरणों की रक्षा के लिए जाना जाता है। विश्नोई समुदाय के बीच हीरो बनने के लिए लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में इस समुदाय की बड़ी तादाद है। लॉरेंस गैंग भी इन तीन राज्यों में काम कर रही है। 

 

Created On :   1 Nov 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story