आमिर से पहले इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को एड की वजह से होना पड़ा ट्रोल, अक्षय से लेकर आलिया तक शामिल हैं कई बड़े नाम
![Before Aamir, these Bollywood celebrities had to be trolled because of ed, many big names from Akshay to Alia included Before Aamir, these Bollywood celebrities had to be trolled because of ed, many big names from Akshay to Alia included](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/10/before-aamir-these-bollywood-celebrities-had-to-be-trolled-because-of-ed-many-big-names-from-akshay-to-alia-included_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और एक्ट्रेस कियारा आडवानी अपने नए एड की वजह से इन दिनों काफी शुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही सेलिब्रिटीज ने हालही में एक एड शूट किया था। जिसके रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, इस एड में आमिर और कियारा को एक नव-विवाहित जोड़ी के रुप में दिखाया गया है। विज्ञापन में दिखाया गया है कि ससुर के बिमार होने के बाद दामाद अमिर खान शादी के बाद उनके देखभाल के लिए कियारा के घर चले जाते है। जिस वजह से विज्ञापन पर हिन्दू रिति-रिवाजो को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो इसे बदलते भारत के स्वरूप को लेकर प्रशंसा की है। हालाकि यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को उनके एड की वजह से काफी ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी कई बार एड्स की वजह से विवाद हो चुके हैं। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में जिन्हें उनके एड की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
अक्षय कुमार- बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को हालही में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट का विज्ञापन करने पर ट्रोल होना पड़ा था। ट्रोलिंग के बाद अक्षय कुमार को सार्वजनिक रूप से फैन्स से माफी भी मांगनी पड़ी थी। खिलाड़ी कुमार ने कहा कि यह एंडोर्समेंट फीस एक अच्छे काम के लिए जाएगी। साथ ही उन्होंने वादा किया था कि वो फिर कभी इस तरह की एड दोबारा नहीं करेंगे।
विक्की कौशल- मेंस अंडरवियर के एड में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी साथ में नजर आई थी। इस विज्ञापन में विक्की कौशल के इनरवियर को देखकर रश्मिका मंदाना इंप्रेस होता दिखाया गया था, जिसकी वजह से इस एड पर काफी विवाद हुआ था। लोगों ने इस एड को समाज के लिए शर्मनाक बताया और सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।
सैफ अली खान- तंबाकू ब्रांड को लेकर सैफ अली खान को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। तंबाकू ब्रांड का एड करना सैफ को इतना भारी पड़ गया था कि दिल्ली सरकार ने 2015 में लेटर भेज कर उन्हें तंबाकू ब्रांड को प्रमोट करने से मना कर दिया था। सैफ के इस विज्ञापन को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी।
आलिया भट्ट- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी उन सेलेब्स में शामिल हैं, जिनके एड पर विवाद हो चुके हैं। उन्होंने एक वेडिंग वियर कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करने के लिए विज्ञापन किया था, जिसमे वह दुल्हन के किरदार में नजर आई थी। विज्ञापन में यह दिखाया गया था कि महिलाएं कोई समान या वस्तु नहीं है और वहीं कन्यादान रस्म पर भी सवाल किये गये थे। जिसकी वजह से इस विज्ञापन को हिन्दू रस्मों के खिलाफ बताया गया और आलिया को काफी ट्रोल किया गया था।
Created On :   14 Oct 2022 9:51 PM IST