शाहरूख खान को इस 'खान कलाकार' ने कहा फेक, खुद शो होस्ट करने वाले एक्टर ने कहा शाहरूख अपनी फेकनेस की वजह से होस्टिंग में हुए फ्लॉप
डिजिटल डेस्क मुंबई। एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना नया शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ शुरु किया है। वहीं मीडिया को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने शाहरुख खान को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं जिनको लेकर वे चर्चा में आ गए हैं। इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने होस्टिंग को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा कि, सलमान खान और अमिताभ बच्चन इसे अच्छे से संभाल सकते हैं। इसकी वजह से उनका करियर दोबारा पटरी पर आ गया है लेकिन शाहरुख बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर ऐसा नहीं कर सके ऑडियंस को स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस फेक लगी होगी।
अरबाज ने अपने कंम्युनिकेशन स्किल को बताया बेहतर
इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज खान से उनके शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि मेरी कम्युनिकेशन स्किल्स जिस तरह की हैं, मेरे अंदर ये सारी चीजें हमेशा से रही हैं। लोगों ने मुझे देखकर यही सोचा होगा, कि मैं बतौर होस्ट काफी मिलनसार हूं।
अमिताभ-सलमान जैसी होस्टिंग नहीं कर सकते किंग खान
होस्टिंग पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, सलमान खान ने दस का दम से बाउंस किया और अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शानदार तरीके से होस्ट किया। यहां तक कि इन टेलीविजन रियलिटी शो के बाद उनका फिल्मी करियर भी फिर से रिवाइव्ड हो गया। हालांकि शाहरुख खान ऐसा नहीं कर पाए।
स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस फेक
उन्होंने आगे कहा कि- शाहरुख के बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर कुछ खास नहीं कर सके। हो सकता है ऑडियंस को स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस फेक लगी हो। ‘कोई भी टीवी पर फेक नहीं हो सकता है,यही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने शो अच्छा चलाया, मगर शाहरुख ने नहीं, आपको अमिताभ बच्चन की तरह बहुत स्मार्ट बनना होगा।’
कौन बनेगा करोड़पति का 3 सीजन शाहरुख ने किया था होस्ट
'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी का सबसे पसंदीदा और पॉपुलर शो है। जिसे काफी समय से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। बता दें कि, शाहरुख खान ने "कौन बनेगा करोड़पति" के तीसरे सीजन को होस्ट किया था। लेकिन उस दौरान अमिताभ बच्चन के ना होने से शो की रेटिंग में गिरावट देखी गई। केबीसी-4 के बाद से केबीसी-14 तक के सभी सीजन महानायक अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं।
Created On :   27 Feb 2023 12:34 PM IST