अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने से केबीसी की शूटिंग पर पड़ेगा असर
![Amitabh bachchan again corona positive, KBC shooting will be affected Amitabh bachchan again corona positive, KBC shooting will be affected](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/08/868015_730X365.jpg)
- अमिताभ बच्चन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव
- केबीसी की शूटिंग पर पड़ेगा असर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने की अपील की, जो उनके संपर्क में आए हैं।
अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा है, मैं अभी कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। वो लोग जो मेरे साथ या आस-पास रहे हैं वो कृप्या अपना टेस्ट करवा लें। अपने पोस्ट के साथ अमिताभ ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है।
बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सीजन 14 की शूटिंग कर रहे हैं। उनको जब पिछली बार कोरोना हुआ था, तब भी वह केबीसी 13 की शूटिंग कर रहे थे। कोविड पॉजिटिव होने के चलते उन्हें कई दिनों तक शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था।
ऐसा में माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इस बार भी केबीसी 14 की शूटिंग से ब्रेक ले सकते हैं।
अमिताभ बच्चन पहले भी कोरोना संक्रमित हुए थे। साल 2020 में जब बिग बी पॉजिटिव पाए गए थे तो उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।
अभिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन : शिव, ऊंचाई, गुड बाय और तेलुगू स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदि पुरुष में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Aug 2022 10:30 AM IST